Hindi

दार्जिलिंग

गर्मियों में घूमने के लिए दार्जिलिंग एक शानदार जगह है। इसे 'क्वीन ऑफ हिल्स' कहा जाता है।

Hindi

शिलांग

शिलांग, मेघालय की राजधानी, गर्मियों में घूमने के लिए शानदार जगह है। यहां के झील-झरने, खासकर एलीफेंट फॉल्स, पर्यटकों को बेहद पसंद आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

औली

औली को मिनी स्विट्ज़रलैंड कहा जाता है। यह स्कीइंग और ट्रैकिंग के लिए मशहूर है। गर्मियों में यहां त्रिशूल पीक और चिनाब झील जैसे खूबसूरत नजारों का मजा जरूर लें।

Image credits: social media
Hindi

मुन्नार

मुन्नार, केरल का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां कुंडला झील, एरविकुलम नेशनल पार्क और झरनों की खूबसूरती दिल जीत लेती है।

Image credits: social media
Hindi

लद्दाख

लद्दाख एक खूबसूरत जगह है, जहां बर्फबारी और अद्भुत वादियां पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।

Image credits: social media

कौन हैं मार्क कार्नी? जीता कनाडा चुनाव, जानें इनकी 10 खास बातें

इस Summer Vacation अपने बच्चों से करवाएं एक्टिविटीज, पढ़ाई के साथ होगा फन

इस देश में सभी के लिए फ्री है पढ़ाई, विदेशी छात्रों से भी नहीं ली जाती फीस

सुखोई से राफेल तक, ये हैं इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट, दुश्मन सावधान