गर्मियों में घूमने के लिए दार्जिलिंग एक शानदार जगह है। इसे 'क्वीन ऑफ हिल्स' कहा जाता है।
National Apr 30 2025
Author: Swati Kumari Image Credits:social media
Hindi
शिलांग
शिलांग, मेघालय की राजधानी, गर्मियों में घूमने के लिए शानदार जगह है। यहां के झील-झरने, खासकर एलीफेंट फॉल्स, पर्यटकों को बेहद पसंद आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
औली
औली को मिनी स्विट्ज़रलैंड कहा जाता है। यह स्कीइंग और ट्रैकिंग के लिए मशहूर है। गर्मियों में यहां त्रिशूल पीक और चिनाब झील जैसे खूबसूरत नजारों का मजा जरूर लें।
Image credits: social media
Hindi
मुन्नार
मुन्नार, केरल का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां कुंडला झील, एरविकुलम नेशनल पार्क और झरनों की खूबसूरती दिल जीत लेती है।
Image credits: social media
Hindi
लद्दाख
लद्दाख एक खूबसूरत जगह है, जहां बर्फबारी और अद्भुत वादियां पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।