Hindi

कौन हैं मार्क कार्नी? जीता कनाडा चुनाव, जानें इनकी 10 खास बातें

Hindi

नॉर्थवेस्ट टेरिटरीज में हुआ था मार्क कार्नी का जन्म

मार्क कार्नी का जन्म 16 मार्च 1965 को कनाडा के नॉर्थवेस्ट टेरिटरीज के फोर्ट स्मिथ में हुआ था।

Image credits: X- @MarkJCarney
Hindi

आइस हॉकी खेलते थे मार्क कार्नी

मार्क कार्नी अल्बर्टा के एडमॉन्टन में पले-बढ़े। युवावस्था के दौरान वह गोलकीपर के रूप में आइस हॉकी खेलते थे।

Image credits: X- @MarkJCarney
Hindi

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कार्नी ने किया अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट

कार्नी ने 1988 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था। 1995 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की।

Image credits: X- @MarkJCarney
Hindi

कार्नी ने गोल्डमैन सैक्स के लिए किया था काम

सार्वजनिक सेवा में प्रवेश करने से पहले कार्नी ने गोल्डमैन सैक्स के लिए काम किया। निवेश बैंकिंग के MD बने और दक्षिण अफ्रीका और रूस जैसे देशों को सलाह दी।

Image credits: X- @MarkJCarney
Hindi

बैंक ऑफ कनाडा के गवर्नर बने थे कार्नी

कार्नी ने 2003 से बैंक ऑफ कनाडा के डिप्टी गवर्नर के रूप में काम किया। वह वैश्विक वित्तीय संकट से ठीक पहले फरवरी 2008 में इसके गवर्नर बने।

Image credits: X- @MarkJCarney
Hindi

कनाडा को वित्तीय संकट से निकलने में की मदद

कार्नी ने 2008 के वित्तीय संकट के दौरान ब्याज दरों में कटौती की थी। इससे कनाडा को अन्य G7 देशों की तुलना में तेजी से उबरने में मदद मिली।

Image credits: X- @MarkJCarney
Hindi

वित्तीय स्थिरता बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं कार्नी

कार्नी 2011 से 2018 तक वित्तीय स्थिरता बोर्ड के अध्यक्ष रहे। उन्होंने ग्लोबल फाइनेंशियल रेगुलेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Image credits: X- @MarkJCarney
Hindi

बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर थे कार्नी

2013 में कार्नी बैंक ऑफ इंग्लैंड के पहले गैर-ब्रिटिश गवर्नर बने। यहां 2020 तक सेवा की।

Image credits: X- @MarkJCarney
Hindi

कनाडा के 24वें पीएम हैं कार्नी

2025 की शुरुआत में कार्नी को कनाडा की लिबरल पार्टी का नेता चुना गया और कुछ ही समय बाद वे कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री बन गए।

Image credits: X- @MarkJCarney
Hindi

रॉक स्टार बैंकर हैं कार्नी

कार्नी अपनी आर्थिक विशेषज्ञता, अनुकूलनशीलता और साफ संवाद के लिए जाने जाते हैं। उन्हें "रॉक स्टार बैंकर" उपनाम मिला है।

Image credits: X- @MarkJCarney

इस Summer Vacation अपने बच्चों से करवाएं एक्टिविटीज, पढ़ाई के साथ होगा फन

इस देश में सभी के लिए फ्री है पढ़ाई, विदेशी छात्रों से भी नहीं ली जाती फीस

सुखोई से राफेल तक, ये हैं इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट, दुश्मन सावधान

दुश्मन देश से बचाएं डेटा, जानें कैसे करें अपने पैन-आधार की सुरक्षा