Hindi

इस Summer Vacation अपने बच्चों से करवाएं ये मजेदार एक्टिविटीज

इस समर वेकेशन आप अपने बच्चों को लिखना सिखा सकते हैं। इससे बच्चों की सोचने की क्षमता बढ़ती है और तनाव कम कर बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।

Hindi

नई भाषा सीखना

नई भाषा सीखना बच्चों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाता है उन्हें व्यस्त रखता है और भविष्य के लिए बेहतर अवसर तैयार करता है। इससे उनकी संचार क्षमता और सांस्कृतिक समझ भी विकसित होती है।

Image credits: social media
Hindi

अबेकस क्लास

अबेकस क्लास से बच्चों का दिमाग तेज होता है और वे चंद सेकंड में ही हाथों पर कैलकुलेशन करना सीख जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट सीखना

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना बच्चों में फोकस और टाइम मैनेजमेंट को बढ़ाता है।

Image credits: social media
Hindi

बुक रीडिंग चैलेंज

गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को उम्र अनुसार रोचक किताबें पढ़ने दें और एक बुक रिव्यू चैलेंज रखें ताकि पढ़ने की आदत विकसित हो।

Image credits: social media

इस देश में सभी के लिए फ्री है पढ़ाई, विदेशी छात्रों से भी नहीं ली जाती फीस

सुखोई से राफेल तक, ये हैं इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट, दुश्मन सावधान

दुश्मन देश से बचाएं डेटा, जानें कैसे करें अपने पैन-आधार की सुरक्षा

एडमिशन में 5 Yrs बच्चे का आधार कार्ड? बस 2 मिनट में समझें कैसे बनवाएं