Hindi

एडमिशन में 5 Yrs बच्चे का आधार कार्ड? बस 2 मिनट में समझें कैसे बनवाएं

Hindi

एडमिशन में बच्चों का आधार कार्ड जरूरी

अब स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के लिए आधार कार्ड मांगा जा रहा है। क्या आपके बच्चे का बना है?

Image credits: FREEPIK
Hindi

बिना आधार कार्ड के नहीं होंगे ये काम?

स्कूल एडमिशन।

सरकारी योजनाओं का लाभ।

पहचान की पुष्टि।

Image credits: FREEPIK
Hindi

क्या छोटे बच्चों का आधार बनता है?

जी हां, भले ही बच्चे के फिंगरप्रिंट क्लियर न हों, फिर भी बाल आधार कार्ड बनवाना संभव है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?

बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट।

माता या पिता का आधार।

एड्रेस प्रूफ (बिजली/पानी/टेलीफोन बिल)।

पासपोर्ट साइज फोटो।

Image credits: FREEPIK
Hindi

कैसे करें अप्लाई?

UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।

रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

अपॉइंटमेंट बुक करें।

डॉक्यूमेंट लेकर सेंटर पर जाएं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

बच्चा 5 साल से छोटा है तो?

तो सिर्फ फोटो लगेगा, फिंगरप्रिंट और आईरिस नहीं लिए जाएंगे। आधार कार्ड घर पर 90 दिनों में पहुंच जाएगा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

बायोमेट्रिक अपडेट कब करवाना होगा?

जब बच्चा 5 साल का हो। फिर जब 15 साल का हो। इसे Mandatory Biometric Update कहा जाता है।

Image credits: Freepik

PM Kisan Yojana: इस उम्र से पहले नहीं मिलेगा एक भी रुपया

Summer Vacation में अपने बच्चों को करवाएं ये क्लास, मैथ्स का खौफ जड़ से होगा खत्म

डिप्लोमैट्स: कितनी ताकत, कैसे बनते हैं और क्या होते हैं इनके काम?

क्या है वो कलमा, जिससे पहलगाम में बची जान? जानिए इसके प्रकार और महत्व