Summer Vacation में बच्चों को करवाएं ये क्लास, मैथ्स का खौफ होगा खत्म
आज के दौर में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा तेज दिमाग वाला हो। सिर्फ स्कूल की पढ़ाई काफी नहीं होती इसलिए स्मार्ट लर्निंग कोर्सेस जरूरी हो गए हैं।
National Apr 24 2025
Author: Swati Kumari Image Credits:social media
Hindi
गर्मी की छुट्टी में दूर करें मैथ्स का खौफ
गर्मियों की छुट्टियां बच्चों के लिए सिर्फ मस्ती का नहीं, बल्कि सीखने का भी शानदार मौका होती हैं।
Image credits: social media
Hindi
मैथ्स को बनाएं आसान
मैथ्स बच्चों के लिए अक्सर मुश्किल सब्जेक्ट होता है जिससे पैरेंट्स की चिंता बढ़ जाती है। लेकिन जब बच्चे की मैथ्स मजबूत होती है, तो बाकी सब्जेक्ट्स भी वह आसानी से समझने लगता है।
Image credits: social media
Hindi
क्या है अबेकस क्लास?
अबेकस क्लासेज बच्चों को मैथ्स के शॉर्टकट और आसान तरीके सिखाते हैं जैसे जोड़, घटाव, गुणा और भाग।
Image credits: social media
Hindi
अबेकस क्लास काफी असरदार टेक्निक
यह एक पुरानी लेकिन असरदार टेक्निक है जिसमें बीड्स की मदद से बच्चे बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन फिंगर टिप्स पर करना सीखते हैं।