Hindi

UPSC परीक्षा में इस कोचिंग का शानदार प्रदर्शन, 32 छात्र हुए सेलेक्ट

जामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी ने UPSC 2024 में फिर बाजी मारी है।

Hindi

32 छात्र चयनित

इसमें 32 छात्र चयनित, जिनमें 12 महिलाएं भी शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों की रैंक 33 से 999 के बीच रही।

Image credits: social media
Hindi

UPSC में हासिल की ये रैंक

जामिया RCA के अल्फ्रेड थॉमस ने UPSC में 33वीं, इराम चौधरी ने 40वीं और रुचिका झा ने 51वीं रैंक हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

छात्रों के सफलता पर जाहिर की खुशी

प्रो. शमीना बानो ने 32 छात्रों की सफलता पर खुशी जताई और कहा कि ये छात्र सभी के लिए प्रेरणा हैं।

Image credits: social media
Hindi

300 से ज्यादा सिविल सेवक तैयार किए हैं

2010 से अब तक जामिया RCA ने 300 से ज्यादा सिविल सेवक तैयार किए हैं। इस बार 32 छात्रों की सफलता से कोचिंग में जश्न का माहौल है।

Image credits: social media

क्या नाव की सवारी ने टाल दी मौत? जानिए कैसे बचे केरल हाईकोर्ट के 3 जज!

'Mini Switzerland' की 10 अनोखी बातें, जहां आतंकियों ने बहाया खून

दिल्ली में 10gm सोना ₹1 लाख पार, जानिए आपके शहर में Gold रेट क्या है?

पीएम किसान योजना: क्या पति-पत्नी दोनों को मिल सकता है पैसा?