Hindi

'Mini Switzerland' की 10 अनोखी बातें, जहां आतंकियों ने बहाया खून

Hindi

1. बैसरन- मिनी स्विट्ज़रलैंड

बैसरन घाटी, पहलगाम का हिस्सा है। अपने घास के मैदानों, ऊंचे देवदार के पेड़ों और बर्फ से ढकी पहाड़ियों के लिए जानी जाती है। यहां की खूबसूरती यूरोप की अल्पाइन वैली की तरह है।

Image credits: wirestock@freepik
Hindi

2. अमरनाथ यात्रा का बेस कैंप यहीं से शुरू होता है

पहलगाम से ही लाखों श्रद्धालु अमरनाथ गुफा की यात्रा पर निकलते हैं। यही वजह है कि यह इलाका धार्मिक और रणनीतिक दोनों दृष्टि से बेहद अहम है।

Image credits: wirestock@freepik
Hindi

3. मुस्लिम इलाका, अमरनाथ यात्रियों की सेवा में आगे

हर साल अमरनाथ यात्रा में स्थानीय मुस्लिम लोग लंगर, घोड़े और गाइड सेवा से श्रद्धालुओं की मदद करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

4. सर्दियों में बर्फ, गर्मियों में बहार

पहलगाम में सर्दियों में स्नोफॉल और गर्मियों में फूलों का जादू होता है। यही कारण है कि ये जगह सालभर पर्यटकों से भरी रहती है।

Image credits: wirestock@freepik
Hindi

5. घोड़े यहां के लोकल टैक्सी हैं

पहलगाम में वाहन नहीं चलते, पर्यटक घोड़े से बैसरन, आडर, तुलियन लेक जैसे ट्रैकिंग स्पॉट्स घूमते हैं। टूरिज्म से जुड़े लोकल लोगों की रोजी-रोटी इन्हीं से चलती है।

Image credits: ripato@freepik
Hindi

6. बॉलीवुड का पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन

पहलगाम की खूबसूरती बड़े पर्दे पर बखूबी नजर आती है। 'हैदर', 'जबरिया जोड़ी', 'कभी कभी', 'बेताब' जैसी फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. फिल्म के नाम पर बेताब वैली

यह घाटी इतनी खूबसूरत है कि यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। बैसरन से सटी बेताब वैली का नाम सनी देओल की फिल्म ‘बेताब’ के नाम पर ही पड़ा था।

Image credits: wirestock@freepik
Hindi

8. बिना रेलवे स्टेशन वाला टूरिस्ट टाउन

पहलगाम में रेलवे नहीं है। यहां आने के लिए सड़क ही एकमात्र रास्ता है। पहलगाम को अब तक कश्मीर के सबसे शांत इलाकों में गिना जाता था। लेकिन आतंकी हमले ने सबको हिला दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

9. पहलगाम की पश्मीना और वुड वर्क फेमस है

यहां की लोकल दुकानों में कारीगरी से बनी पश्मीना, लकड़ी के हाथ से तराशे गए सामान और लोकल ड्राय फ्रूट्स बहुत पसंद किए जाते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

10. सर्दियों में बर्फबारी और स्नो ट्रैकिंग का मजा

विंटर सीज़न में यहां बर्फ की चादर बिछ जाती है और एडवेंचर ट्रैवलर्स के लिए यह जगह परियों की दुनिया बन जाती है।

Image credits: Istocks

दिल्ली में 10gm सोना ₹1 लाख पार, जानिए आपके शहर में Gold रेट क्या है?

पीएम किसान योजना: क्या पति-पत्नी दोनों को मिल सकता है पैसा?

पंचर बनाने वाले के बेटे ने रचा इतिहास, UPSC में हासिल की ये रैंक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर तैनात

Delhi के इन बड़े प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त में कैसे मिलता है एडमिशन?