Hindi

दुश्मन देश से बचाएं डेटा, जानें कैसे करें अपने पैन-आधार की सुरक्षा

Hindi

भारत में रहने के लिए ये दस्तावेज बहुत जरूरी

भारत में रहने के लिए कई जरूरी दस्तावेज होते हैं, और उनमें से पैन और आधार कार्ड सबसे अहम हैं। 

Image credits: Freepik
Hindi

आपके दस्तावेजों का हो सकता है गलत यूज

हालांकि, इन दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। आपके दस्तावेजों का अराजक तत्व सिम कार्ड लेने सहित अन्य गलत यूज कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पैन और आधार की सुरक्षा को लेकर सजग रहना जरूरी

दुश्मन देश के साइबर हमले और डेटा चुराने के बढ़ते मामलों के बीच, हमें अपने पैन और आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर सजग रहना बेहद जरूरी है।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसे रोकें आधार-पैन का मिसयूज?

जब आप अपना पैन या आधार कार्ड की फोटो कॉपी किसी को जमा करते हैं, तो उस पर हमेशा उस काम का उद्देश्य लिखें।

Image credits: Social Media
Hindi

उदाहरण से समझें

उदाहरण के लिए, यदि आप सिम कार्ड के लिए जमा कर रहे हैं, तो लिखें “Only for Sim Card” (सिर्फ सिम कार्ड के लिए)। इससे आपके पैन या आधार कार्ड का मिसयूज नहीं हो सकेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

आधार कार्ड को लॉक करें

आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं ताकि बिना ओटीपी के कोई भी उसका इस्तेमाल न कर सके। इसके अलावा, आधार नंबर देने के बजाय हमेशा अपनी 16 अंकों की वर्चुअल आईडी शेयर करें।

Image credits: Social Media
Hindi

स्मार्ट वर्चुअल आईडी का उपयोग

आधार की सुरक्षा के लिए अब वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल करें, जिससे आपका असली आधार नंबर उजागर न हो।

Image credits: Social Media
Hindi

पैन कार्ड की निगरानी करें

आप यह चेक कर सकते हैं कि कहीं बिना आपकी अनुमति के आपका पैन कार्ड तो इस्तेमाल नहीं हो रहा। इसके लिए आप क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट जैसे CIBIL.com पर जाकर पैन डिटेल चेक कर सकते हैं।

Image credits: freepik

एडमिशन में 5 Yrs बच्चे का आधार कार्ड? बस 2 मिनट में समझें कैसे बनवाएं

PM Kisan Yojana: इस उम्र से पहले नहीं मिलेगा एक भी रुपया

Summer Vacation में अपने बच्चों को करवाएं ये क्लास, मैथ्स का खौफ जड़ से होगा खत्म

डिप्लोमैट्स: कितनी ताकत, कैसे बनते हैं और क्या होते हैं इनके काम?