लोकसभा चुनाव में BJP की अगुआई में NDA तीसरी बार सरकार बन रही है। नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इस बीच बार-बार यूपी-महाराष्ट्र की हार पर सवाल उठ रहे हैं।
यूपी-महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन से पिछड़ने का इंपैक्ट भाजपा पर दिखने लगा है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी है।
अब सवाल उठ रहा है कि क्या महाराष्ट्र की हार की जिम्मेदारी लेकर देवेंद्र फडणवीस उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर इस्तीफा देने का दबाव बना रहे हैं?
देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की पेशकश बाद संजय राउत ने इस चर्चा को छेड़ा है। उनका कहना है कि फडणवीस के बहाने बीजेपी सीएम योगी को निशाने पर लेना चाहती है। उन पर दबाव बनाया जा रहा है।
संजय राउत ने कहा कि 'फडणवीस के इस्तीफे की पेशकश आदित्यनाथ पर दबाव बनाने की कोशिश है। जब महाराष्ट्र में बीजेपी देवेंद्र के नेतृत्व में हारी तो यूपी में योगी की जिम्मेदारी बनती है।'
संजय राउत ने अरविंद केजरीवाल के उस बयान को मजबूती दी जिसमें लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले उन्होंने कहा था कि चुनाव बाद यूपी में सत्ता परिवर्तन होगा और सीएम योगी हटाए जाएंगे।
जमानत पर बाहर आए केजरीवाल ने लखनऊ में अखिलेश साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'योगी जी दिल्ली आए मुझे गालियां दीं। उनके दुश्मन तो बीजेपी में हैं। बीजेपी चुनाव बाद यूपी सीएम बदल देगी'