Hindi

गोविंदा को लगी गोली...अपनी बंदूक की सफाई करते समय आप न करें ऐसी गलती

Hindi

गोविंदा को लगी गोली

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पैर में गोली लग गई है। खुद की रिवॉल्वर साफ करते समय मिस फायरिंग से उन्हें गोली लगी है। घटना मंगलवार सुबह 4.45 बजे की है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Image credits: Facebook
Hindi

रिवॉल्वर की साफ-सफाई है जरूरी

रिवॉल्वर की साफ-सफाई, मेंटेनेंस और सेफ्टी बेहद जरूरी है। पिस्टल-रिवॉल्वर या कोई बंदूक साफ करते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, ताकि गोविंद जैसी गलती न हो।

Image credits: Freepik
Hindi

रिवॉल्वर साफ करते समय सावधानियां

सबसे पहले तय करें कि रिवॉल्वर खाली हो। उसे खोलकर चेंबर चेक करें कि कोई गोली तो नहीं है। हाथों में ग्लव्स और आंखों की सेफ्टी के लिए चश्मा जरूर पहनें। धूल-मिट्टी से दूर सफाई करें।

Image credits: Pexels
Hindi

रिवॉल्वर या बंदूक कैसे साफ करें

रिवॉल्वर खोलकर चेंबर और बैरल अलग करें। ब्रश और रॉड से गंदगी और जमे कार्बन को हटाएं। क्लीनिंग सॉल्वेंट से बैरल और चेंबर को साफ करें। रिवॉल्वर के सभी हिस्सों को सूखाएं और चिकना करें।

Image credits: Pexels
Hindi

रिवॉल्वर को फिर से असेंबल कैसे करें

रिवॉल्वर को फिर से असेंबल करने में भी जरा सी चूक खतरे को दावत दे सकती है, इसलिए सावधानी रखें और ध्यान दें कि इसके सभी हिस्से ठीक से लगे हुए हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

रिवॉल्वर का मेंटेनेंस कैसे रखें

रिवॉल्वर की साफ-सफाई के अलावा, उसका मेंटेनेंस भी जरूरी है। रिवॉल्वर को नियमित साफ करें। गोलियों की जांच करें और उन्हें समय-समय पर बदलें।

Image credits: Pexels
Hindi

रिवॉल्वर कहां रखना चाहिए

रिवॉल्वर या पिस्टल या फिर कोई भी बंदूक हमेशा सुरक्षित और किसी सूखे स्थान पर ही रखना चाहिए। इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। कोई परेशानी होने पर एक्सपर्ट की सलाह लें।

Image Credits: Pexels