बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पैर में गोली लग गई है। खुद की रिवॉल्वर साफ करते समय मिस फायरिंग से उन्हें गोली लगी है। घटना मंगलवार सुबह 4.45 बजे की है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है
रिवॉल्वर की साफ-सफाई, मेंटेनेंस और सेफ्टी बेहद जरूरी है। पिस्टल-रिवॉल्वर या कोई बंदूक साफ करते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, ताकि गोविंद जैसी गलती न हो।
सबसे पहले तय करें कि रिवॉल्वर खाली हो। उसे खोलकर चेंबर चेक करें कि कोई गोली तो नहीं है। हाथों में ग्लव्स और आंखों की सेफ्टी के लिए चश्मा जरूर पहनें। धूल-मिट्टी से दूर सफाई करें।
रिवॉल्वर खोलकर चेंबर और बैरल अलग करें। ब्रश और रॉड से गंदगी और जमे कार्बन को हटाएं। क्लीनिंग सॉल्वेंट से बैरल और चेंबर को साफ करें। रिवॉल्वर के सभी हिस्सों को सूखाएं और चिकना करें।
रिवॉल्वर को फिर से असेंबल करने में भी जरा सी चूक खतरे को दावत दे सकती है, इसलिए सावधानी रखें और ध्यान दें कि इसके सभी हिस्से ठीक से लगे हुए हैं।
रिवॉल्वर की साफ-सफाई के अलावा, उसका मेंटेनेंस भी जरूरी है। रिवॉल्वर को नियमित साफ करें। गोलियों की जांच करें और उन्हें समय-समय पर बदलें।
रिवॉल्वर या पिस्टल या फिर कोई भी बंदूक हमेशा सुरक्षित और किसी सूखे स्थान पर ही रखना चाहिए। इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। कोई परेशानी होने पर एक्सपर्ट की सलाह लें।