MUDA land allotment case में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ ईडी ने केस दर्ज कर लिया है। विपक्ष उनके इस्तीफा की मांग कर रहा।
ईडी ने जमीन आवंटन मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है।
ईडी जल्द ही मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है। लोकायुक्त के एफआईआर के आधार पर ईडी ने केस दर्ज किया है।
लोकायुक्त पुलिस ने सीएम सिद्धारमैया के अलावा उनकी पत्नी पार्वती, पत्नी के भाई मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू को आरोपी बनाया है।
मल्लिकार्जुन स्वामी ने देवराजू से 1998 में केसारू गांव में 3.16 एकड़ जमीन खरीदकर बहन पार्वती को गिफ्ट की थी। लोकायुक्त पुलिस ने 27 सितंबर को केस दर्ज किया था।
कर्नाटक के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ MUDA (मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण) जमीन आवंटन मामले में केस चलाने की अनुमति दी थी।
सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती को मैसूर के एक कमर्शियल क्षेत्र में MUDA ने 14 जमीनों का आवंटन किया। पार्वती की जमीनों को प्राधिकरण ने अधिग्रहित की गई उनकी जमीन के बदले में दी थी।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जो जमीनें प्राधिकरण ने पार्वती को आवंटित की थी वह उनकी अधिग्रहित जमीनों से कहीं अधिक कीमती थे।
MUDA ने केसारू गांव में स्थित पार्वती की 3.16 एकड़ जमीन ली थी। इसके मुआवजे के तौर पर पार्वती को 50:50 योजना के तहत 2022 में विजयनगर में 14 प्रीमियम जमीन दी गई।