Hindi

अमेरिका छोड़ क्यों भारत आकर बसी क्रिस्टन फिशर?

अमेरिका की क्रिस्टन फिशर 2017 में पहली बार शादी कर पति के साथ भारत आई थीं। दो साल पहले स्थायी रूप से नई दिल्ली आकर बस गईं। वह तीन बच्चों की मां हैं और यहां उनकी परवरिश कर रहीं।

Hindi

भारत में जीवन बेहतर

क्रिस्टन फिशर भारत को अमेरिका से बेहतर बता रहीं। वह इंस्टाग्राम पर लगातार सक्रिय हैं।

Image credits: Kristen Fischer Insta
Hindi

क्यों भारत में रहने का लिया फैसला?

क्रिस्टन ने बताया कि उन्होंने अमेरिका छोड़कर भारत में रहने का फैसला क्यों किया?

Image credits: Kristen Fischer Insta
Hindi

क्रिस्टन ने कहा

अमेरिका एक अत्यधिक व्यक्तिवादी और सामाजिक रूप से अलग-थलग समाज है। समुदाय, संस्कृति और जीवन की गहरी समझ का अभाव है।

Image credits: Kristen Fischer Insta
Hindi

भारत में क्या है?

यहां समाजिकता है। खुशी ही खुशी है। आप कभी अकेला नहीं महसूस करेंगे। भारत में बिताए समय ने उन्हें बहुत खुशी और संतुष्टि का एहसास दिलाया है।

Image credits: Kristen Fischer Insta
Hindi

अमेरिका क्यों लोग जाते?

वहां आप पैसा कमाने जा सकते हैं लेकिन एकाकी जीवन मिलेगा। समाजिकता का अभाव है। क्रिस्टन ने कहा-अमेरिका बहुत पसंद, वहीं पली-बढ़ी हूं। मेरा परिवार वहीं है। लेकिन वह आदर्श जगह नहीं।

Image credits: Kristen Fischer Insta
Hindi

भारत में अकेलापन नहीं महसूस होता

क्रिस्टन ने कहा कि भारत में, आप कभी अकेले नहीं होते। आप जहां भी जाते हैं, वहाँ ढेर सारे लोग होते हैं। सिर्फ़ पैसे कमाने से कहीं ज़्यादा ज़िंदगी में कुछ और भी है।

Image credits: Kristen Fischer Insta

तिरुपति में सबसे पावरफुल ये 4 फैमिली, CM तक पहुंच, गजब हैं ठाठ-बाट !

चीन-पाकिस्तान की बढ़ेगी धड़कनें! भारत को मिलने जा रहा ये खास हथियार

तिरुपति बालाजी की मूर्ति को आता है पसीना, असली हैं बाल, जानें 10 Facts

पाक के F-16 को हर मामले में टक्कर देता है तेजस, जानें कौन कितना खास