भारत सरकार ने न्यूज चैनल्स को एडवाइजरी जारी कर आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों को प्लेटफार्म नहीं देने की सलाह दी है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू के एक न्यूज चैनल द्वारा इंटरव्यू के बाद सूचना प्रसारण मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका स्थित एक सिख चरमपंथी हैं जो सिख फॉर जस्टिस ग्रुप के प्रमुख हैं।
खालिस्तान समर्थक समूह सिख फॉर जस्टिस को 2019 में भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था। पन्नू को भारत में आतंकवादी घोषित किया गया था।
सिख फॉर जस्टिस ने हाल ही में भारतीय मूल के हिंदुओं को धमकी दी। हिंदुओं को उनसे कनाडा छोड़ने या खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर हिंसा को बढ़ावा देने के लिए कहा है।
यह धमकी भरा वीडियो जस्टिन ट्रूडो के आरोप के बाद सामने आया है। हालांकि, वीडियो को यूट्यूब ने गुरुवार को हटा दिया।
कनाडा को आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बताते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने कनाडा से भारत में अपनी राजनयिक उपस्थिति कम करने को कहा है।
भारत ने सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए गुरुवार को कनाडा में वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दीं।