पुराने संसद के संट्रेल हॉल में आयोजित कार्यक्रम के बाद सभी सांसद नए संसद भवन पहुंचे। पीएम मोदी के साथ सांसद पैदल ही नए संसद भवन पहुंचे।
नए संसद भवन में कार्यवाही की शुरूआत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि सही मायनों में यह नए युग की शुरूआत है। उन्होंने सांसद का स्वागत भी किया।
पुराना संसद भवन अब संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने उप राष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष से इस पर विचार की बात कही।
सभी सांसद नए संसद भवन में पहुंचे और राष्ट्रगान के साथ नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू हुई है। कार्यवाही के पहले दिन महिला आरक्षण बिल पेश किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन पहुंच चुके हैं। इस दौरान बीजेपी सांसदों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। सभी सांसद काफी जोश में दिखाई दिए।
पुरानी संसद भवन की इमारत में आखिरी कार्यक्रम के बाद सभी सांसद नए संसद भवन में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी सहित सभी सांसद पैदल ही नए संसद भवन में दाखिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत के आत्मनिर्भर मॉडल की चर्चा करती है। हमें आत्मनिर्भर भारत बनाने का लक्ष्य सबसे पहले पूरा करना होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें वैश्विक मापदंडों को पार करने के इरादे से ही चलना चाहिए। तब जाकर हम विश्व के अंदर अपना झंडा फहरा सकते हैं। दुनिया में सबसे अच्छा प्रोडक्ट हमारा होगा।
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि चंद्रयान 3 की सफलता के बाद देश के युवाओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ी है और हमें इसे गवांना नहीं है। बल्कि उनके लिए कई अवसर पैदा करने हैं।