Hindi

नए संसद भवन में सदन की 1st कार्यवाही,कितनी भव्य है बुलंद भारत की इमारत

Hindi

नए संसद भवन पहुंचे सांसद

पुराने संसद के संट्रेल हॉल में आयोजित कार्यक्रम के बाद सभी सांसद नए संसद भवन पहुंचे। पीएम मोदी के साथ सांसद पैदल ही नए संसद भवन पहुंचे।

Image credits: x
Hindi

नए युग की शुरूआत

नए संसद भवन में कार्यवाही की शुरूआत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि सही मायनों में यह नए युग की शुरूआत है। उन्होंने सांसद का स्वागत भी किया।

Image credits: x
Hindi

संविधान सदन बनेगा पुराना संसद

पुराना संसद भवन अब संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने उप राष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष से इस पर विचार की बात कही।

Image credits: x
Hindi

राष्ट्रगान के साथ कार्यवाही

सभी सांसद नए संसद भवन में पहुंचे और राष्ट्रगान के साथ नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू हुई है। कार्यवाही के पहले दिन महिला आरक्षण बिल पेश किया जाएगा।

Image credits: x
Hindi

भारत माता की जय के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन पहुंच चुके हैं। इस दौरान बीजेपी सांसदों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। सभी सांसद काफी जोश में दिखाई दिए।

Image credits: x
Hindi

संसदीय इतिहास का नया युग

पुरानी संसद भवन की इमारत में आखिरी कार्यक्रम के बाद सभी सांसद नए संसद भवन में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी सहित सभी सांसद पैदल ही नए संसद भवन में दाखिल हुए।

Image credits: x
Hindi

भारत का आत्मनिर्भर मॉडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत के आत्मनिर्भर मॉडल की चर्चा करती है। हमें आत्मनिर्भर भारत बनाने का लक्ष्य सबसे पहले पूरा करना होगा।

Image credits: x
Hindi

सबसे अच्छा प्रोडक्ट हमारा

पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें वैश्विक मापदंडों को पार करने के इरादे से ही चलना चाहिए। तब जाकर हम विश्व के अंदर अपना झंडा फहरा सकते हैं। दुनिया में सबसे अच्छा प्रोडक्ट हमारा होगा।

Image credits: x
Hindi

चंद्रयान की हुई चर्चा

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि चंद्रयान 3 की सफलता के बाद देश के युवाओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ी है और हमें इसे गवांना नहीं है। बल्कि उनके लिए कई अवसर पैदा करने हैं।

Image credits: x

क्या है महिला आरक्षण बिल?

93 वर्षीय MP शफीकुर्रहमान ने संसद के विशेष सत्र को षड्यंत्र क्यों कहा?

ओल्ड संसद बिल्डिंग को लेकर क्यों भावुक हुए मोदी, याद आए नेहरू-इंदिरा?

नेहरू से न्यूक्लियर टेस्ट तक...सदन में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बात