93 वर्षीय MP शफीकुर्रहमान ने संसद के विशेष सत्र को षड्यंत्र क्यों कहा?
National Sep 18 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:Getty
Hindi
शफीकुर्रहमान बोले-INDIA से डर गई भाजपा
संसद के विशेष सत्र बुलाने पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने PM मोदी को लेकर कहा कि भाजपा INDIA गठबंधन से डर हुई है, इसलिए ये सत्र बुलाया गया है
Image credits: Getty
Hindi
PM मोदी ने अपनी स्पीच में किया था बर्क का जिक्र
पुरानी संसद में 18 सितंबर को कार्यवाही का आखिरी दिन था, इसमें PM मोदी ने अपनी स्पीच में शफीकुर्रहमान बर्क का जिक्र किया था, इसमें उनकी तारीफ की थी
Image credits: @Viral
Hindi
सपा सांसद ने NDA के खिलाफ कही ये बात
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने NDA के खिलाफ INDIA गठबंधन को मजबूत करने सपा सुप्रीमो मायावती और AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को भी निमंत्रण दिया
Image credits: @Viral
Hindi
संसद के स्पेशल सेशन को बताया बड़ी साजिश
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने संसद के विशेष सत्र को एक धोखा बताते हुए कहा कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है
Image credits: @Viral
Hindi
17वीं संसद में सबसे बुजुर्ग सदस्य हैं शफीकुर्रहमान बर्क
शफीकुर्रहमान बर्क ने 1967 में पहला चुनाव मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लड़ा था, पर हार गए थे, 93 साल के शफीकुर्रहमान बर्क 17वीं लोकसभा में सबसे बुजुर्ग सदस्य हैं
Image credits: @Viral
Hindi
1974 से चुनाव जीतते आ रहे हैं शफीकुर्रहमान बर्क
शफीकुर्रहमान बर्क 1974 से 1991 तक संभल से MLA रहे, फिर 1996 से वर्तमान तक सांसद हैं