National

नेहरू की चर्चा से लेकर न्यूक्लियर टेस्ट तक PM के भाषण की 10 बड़ी बातें

पीएम नरेंद्र मोदी ने भाषण में जवाहर लाल नेहरू का जिक्र किया। इसके साथ ही पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार द्वारा किए गए न्यूक्लियर टेस्ट पर भी बात की।

Image credits: Getty

जी20 शिखर सम्मेलन में मिली अभूतपूर्व सफलता

नरेंद्र मोदी ने कहा, "जी20 शिखर सम्मेलन में अभूतपूर्व सफलता मिली। भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकन यूनियन स्थायी सदस्य बना। यह 140 करोड़ देशवासियों की सफलता है।"

Image credits: Getty

रेलवे प्लेटफॉर्म पर रहने वाला बना सांसद

पीएम ने कहा, "भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला एक गरीब परिवार का बच्चा संसद में पहुंचा। मैंने कभी इसकी कल्पणा नहीं की थी।"

Image credits: www.pmindia.gov.in

जवाहर लाल नेहरू का किया जिक्र

नरेंद्र मोदी ने कहा, "इसी सदन में पंडित जवाहर लाल नेहरू ने भारत की आजादी की घोषणा की थी। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने न्यूक्लियर टेस्ट किया था।"

Image credits: www.pmindia.gov.in

अनुच्छेद 370, जीएसटी और वन रैंक वन पेंशन का किया जिक्र

पीएम ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत पर की बात की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, जीएसटी लागू करने और वन रैंक वन पेंशन को लेकर संसद में लिए गए फैसले का जिक्र किया।

Image credits: www.pmindia.gov.in

नेताओं के काम को किया याद

पीएम ने पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद से लेकर रामनाथ कोविन्द और द्रौपदी मुर्मू तक और पूर्व पीएम नेहरू-शास्त्री से लेकर चन्द्रशेखर-अटल-मनमोहन तक सभी नेताओं के काम को याद किया।

Image credits: www.pmindia.gov.in

संसद के कर्मचारियों के काम को सराहा

पीएम ने संसद में काम करने वाले कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों और पत्रकारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जवानों ने संसद की रक्षा के लिए अपने सीने पर गोलियां खाई।

Image credits: www.pmindia.gov.in

बटुकेश्वर दत्त को किया याद

प्रधानमंत्री ने संसद में बटुकेश्वर दत्त के कार्यों से लेकर नेहरू जी और अटल जी के शब्दों तक के ऐतिहासिक क्षणों को याद किया।

Image credits: www.pmindia.gov.in

बाबा साहेब को किया याद

नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब औद्योगिकीकरण की बात करते थे।

Image credits: instagram

कैश फोर वोट की दिलाई याद

पीएम ने हरित क्रांति से लेकर मनमोहन सिंह सरकार के दौरान हुए कैश फोर वोट तक संसद में देखे गए ऐतिहासिक अवसरों को याद किया।

Image credits: instagram

अटल सरकार में सहमति से हुआ तीन राज्यों का गठन

पीएम ने कहा कि इसी सदन में सभी की सहमति से अटल सरकार में तीन राज्यों का गठन हुआ। पीएम ने तेलंगाना के गठन के वक्त हुए खून खराबे पर भी बात की।

Image credits: instagram