फरवरी, 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज में हुए कुंभ मेले के दौरान काम करने वाले सफाईकर्मियों के पैर धोए थे। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
ये तस्वीर पर्यावरण संरक्षण में जुटीं पद्मश्री तुलसी गौड़ा की है। मई, 2023 में कर्नाटक दौरे पर मोदी ने तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मगौड़ा से कुछ यूं आशीर्वाद लिया था।
फरवरी, 2016 में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 104 साल की बुजुर्ग महिला कुंवर बाई के पैर छुए। इन्होंने घर में शौचालय बनाने के लिए अपनी बकरियां बेच दी थीं।
करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी पंजाब पहुंचे थे। यहां उन्होंने पंजाब के तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और अन्य लोगों के साथ लंगर खाया था।
दिसंबर, 2016 में पीएम मोदी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे। यहां उन्होने मत्था टेकने के बाद लंगर में लोगों को खाना परोसते हुए सेवा की।
2021 में दिवाली पर मोदी जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में आर्मी जवानों के साथ थे। यहां उन्होंने सभी को मिठाई खिलाई। PM को आम आदमी की तरह अपने बीच पाकर जवानों की खुशी का ठिकाना नहीं था।
पीएम नरेंद्र मोदी की एक बुजुर्ग महिला के साथ यह तस्वीर कोयंबटूर की है। मोदी ने यहां किसान और पद्मश्री से सम्मानित 105 साल की पप्पाम्मल जी के आगे सिर झुकाकर उनका आशीर्वाद लिया था।
मई, 2023 में जब PM मोदी पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी पहुंचे तो वहां के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पैर छूकर उनका स्वागत किया। लेकिन मोदी ने उन्हें अपने गले लगा लिया।
दिसंबर, 2021 में काशी कॉरिडोर के लोकार्पण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न सिर्फ मजदूरों पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया, बल्कि उनके साथ पंगत में बैठकर भोजन भी किया था।
दिसंबर, 2021 में प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण योजना का शुभारंभ करने पहुंचे मोदी ने महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों से बात की थी। इस दौरान उन्होंने एक बच्चे को यूं दुलार किया।