Hindi

PM मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर, जानें बाकी कौन-कौन?

Hindi

नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री (भारत)

डिसिजन इंटेलीजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक, पीएम मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर हैं। उन्हें 76% अप्रूवल रेटिंग मिली है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

एलेन बरसेट, राष्ट्रपति (स्विट्जलैंड)

मोदी के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट हैं। बर्सेट को 64% अप्रूवल रेटिंग के साथ दूसरी पोजिशन मिली है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर, राष्ट्रपति (मैक्सिको)

तीसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर हैं। ओब्राडोर को 61% अप्रूवल रेटिंग मिली है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

लुइस लुल्ला द सिल्वा, राष्ट्रपति (ब्राजील)

चौथे नंबर पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस लुल्ला द सिल्वा हैं। उन्हें मॉर्निंग कंसल्ट ने 49% अप्रूवल रेटिंग दी है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

एंथोनी अल्बनीज, प्रधानमंत्री (ऑस्ट्रेलिया)

पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज हैं। उन्हें 48% अप्रूवल रेटिंग दी गई है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

जॉर्जिया मेलोनी, प्रधानमंत्री (इटली)

छठे नंबर पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी हैं। मेलोनी को एजेंसी ने 42% अप्रूवल रेटिंग दी है। मेलोनी को उनकी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

जो बाइडेन, राष्ट्रपति (अमेरिका)

सातवें नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं। दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के राष्ट्रपति को महज 40% अप्रूवल रेटिंग मिली है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

पेड्रो सांचेज, प्रधानमंत्री (स्पेन)

आठवें नंबर पर स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज हैं। सांजेज को मॉर्निंग कंसल्ट ने 39% अप्रूवल रेटिंग दी है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

लियो वराडकर, प्रधानमंत्री (आयरलैंड)

नौवें नंबर पर आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर हैं। लियो को एजेंसी ने 38% अप्रूवल रेटिंग दी है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

जस्टिन ट्रुडो, प्रधानमंत्री (कनाडा)

वहीं, दसवें नंबर पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो हैं। उन्हें एजेंसी ने महज 37% अप्रूवल रेटिंग दी है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

ऋषि सुनक, प्रधानमंत्री (ब्रिटेन)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं। उन्हें एजेंसी ने 27% अप्रूवल रेटिंग दी है।

Image credits: Wikipedia

चीन हो या पाकिस्तान, किसी पड़ोसी के पास नहीं इस फाइटर जेट का जवाब

जानें क्या है पोस्ट ऑफिस बिल 2023, चोरी की तो मिलेगी 7 साल जेल की सजा

10 बातें जो PM मोदी से हर युवा को सीखनी जरूरी, जिंदगीभर आएंगी काम

आपका बेटा PM है...जानें इस सवाल पर क्या होता था Modi की मां का जवाब