Hindi

10 बातें जो PM मोदी से हर युवा को सीखनी जरूरी, जिंदगीभर आएंगी काम

Hindi

1- लीडरशिप

मोदी न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर के युवाओं के आइकन हैं। उन्होंने अपनी लीडरशिप से भारत को अमेरिका, रूस से लेकर जापान और फ्रांस जैसे विकसित देशों की श्रेणी में ला खड़ा किया है।

Image credits: Getty
Hindi

2- काम को लेकर समर्पण

PM मोदी अपने काम को लेकर पूरी तरह समर्पित रहते हैं। वो दिन में 18 घंटे काम करते हैं। काम को लेकर उनका डेडिकेशन इस हद तक है कि वो कभी छुट्टी भी नहीं लेते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

3- नियम के पाबंद

मोदी की कामयाबी में डिसिप्लिन यानी अनुशासन का बड़ा हाथ है। वो अपना हर काम तय समय पर पूरा करते हैं। चुनाव के दौरान उन्होंने 3 लाख KM का फासला तय किया था।

Image credits: Getty
Hindi

4- लीक से हटकर सोचना

मोदी की ये सबसे बड़ी खासियत है। वे अपने फैसलों से कई बार चौंका देते हैं। नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक और कोरोना वैक्सीन खरीदने के बजाय अपने ही देश में बनाना इसके बड़े उदाहरण है।

Image credits: Getty
Hindi

5- खुद ग्राउंड पर काम करना

मोदी खुद ग्राउंड पर आकर काम करना पसंद करते हैं। स्वच्छता अभियान के लिए जहां उन्होंने झाड़ू लगाई तो वहीं काशी के घाट की सफाई के लिए फावड़ा लेकर उतर गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

6- लोगों को प्रोत्साहित करना

मोदी लोगों को प्रोत्साहित करते हैं। कई बार वो सोशल मीडिया, टीवी या फिर 'मन की बात' में आम लोगों के किस्से सुनाते हुए उनकी तारीफ कर चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

7- बुरे हालात में भी मजबूत बने रहना

चंद्रयान-2 मिशन की असफलता के बाद भी वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाना, कोरोना महामारी के दौरान जनता से उनका संवाद बताता है कि हर तरह के हालात में खुद को कैसे मजबूत रखना है।

Image credits: Getty
Hindi

8- कमजोरी को हथियार बनाना

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मोदी को चायवाला कहा था। लेकिन उन्होंने इसे अपनी पहचान बना लिया। राहुल गांधी ने उन्हें 'चौकीदार चोर' कहा तो देश में 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन चला दिया।

Image credits: Getty
Hindi

9- वक्त से साथ खुद को अपडेट करना

मोदी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल और कम्युनिकेशन में हमेशा आगे रहते हैं। उन्होंने #Sandesh2Soldiers, #MyCleanIndia, #IncredibleIndia, #SelfieWithDaughter जैसे कई कैंपेन चलाए।

Image credits: Getty
Hindi

10- खुद को सबसे बड़ा चैलेंजर मानना

मोदी से एक इंटरव्यू में पूछा गया आप किसे सबसे बड़ा चैलेंजर मानते हैं। उन्होंने कहा था-आपको ही अपना सबसे बड़ा चैलेंजर होना चाहिए। सुधार के लिए हमेशा खुद से तुलना करें। 

Image Credits: Getty