Hindi

खिलाने के बाद बच्चे की तरह मुंह पोंछती थी मां, जब भावुक हो गए PM मोदी

Hindi

अपने हाथों से मिठाई खिलाती थी मां

दिल्ली से मैं जब भी मां से मिलने गांधीनगर जाता, तो वे मुझे अपने हाथ से मिठाई जरूर खिलाती थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

खिलाने के बाद मुंह पोंछती थी मां

पीएम मोदी के मुताबिक, जैसे एक मां किसी छोटे बच्चे को कुछ खिलाकर उसका मुंह पोंछती है, वैसे ही मेरी मां मुझे कुछ खिलाने के बाद रुमाल से मेरा मुंह पोंछती थीं।

Image credits: Getty
Hindi

साड़ी में हमेशा एक रुमाल रखती थी मां

मां साड़ी में हमेशा रुमाल या तौलिया रखती थीं। मां को घर सजाने का, उसे सुंदर बनाने का शौक था। घर सुंदर दिखे इसलिए वो दिन भर लगी रहती थीं। वो घर के भीतर की जमीन को गोबर से लीपती थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

घर की दीवारें सजाने का शौक था मां को

मां अक्सर पुराने कागजों को भिगोकर उसके साथ इमली के बीज पीसकर पेस्ट बनाती थीं। फिर इस पेस्ट से वो दीवारों पर शीशे के टुकड़े चिपकाकर बहुत सुंदर चित्र बनाया करती थीं।

Image credits: Getty
Hindi

बिस्तर पर कचरा जरा भी बर्दाश्त नहीं करती थी मां

मां इस बात को लेकर हमेशा बहुत नियम से चलती थीं कि बिस्तर बिल्कुल साफ-सुथरा हो, बहुत अच्छे से बिछा हुआ हो। धूल का एक भी कण उन्हें चादर पर बर्दाश्त नहीं था।

Image credits: Getty
Hindi

साफ-सफाई वालों का सम्मान करती थी मां

जो साफ-सफाई के काम करते हैं, मां उन्हें बहुत सम्मान देती थी। वडनगर में हमारे घर के पास जो नाली थी, जब उसकी सफाई के लिए कोई आता था, तो मां बिना चाय पिलाए उसे जाने नहीं देती थीं।

Image credits: Getty
Hindi

साफ-सफाई वाले चाय पीने मां के पास ही आते थे

मोदी के मुताबिक, बाद में सफाई वाले भी ये बात समझ गए थे कि काम के बाद अगर चाय पीनी है, तो वो हमारे घर में ही मिल सकती है।

Image Credits: Getty