Hindi

आपका बेटा PM है...जानें इस सवाल पर क्या होता था Modi की मां का जवाब

Hindi

मेरी मां का मुझ पर अटूट विश्वास रहा है..

मोदी ने 'मां' शीर्षक से लिखे अपने ब्लॉग में कहा था- मेरी मां का मुझ पर बहुत अटूट विश्वास रहा है। उन्हें अपने दिए संस्कारों पर पूरा भरोसा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

मुझे आज भी याद है दशकों पुरानी वो घटना

मोदी के मुताबिक, मुझे दशकों पुरानी एक घटना याद आ रही है। तब तक मैं संगठन में रहते हुए जनसेवा के काम में जुट चुका था। घरवालों से संपर्क ना के बराबर ही रह गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

मेरे बड़े भाई मां को बद्रीनाथ-केदारनाथ ले गए थे

उसी दौर में एक बार मेरे बड़े भाई, मां को बद्रीनाथ-केदारनाथ जी के दर्शन कराने ले गए थे। बद्रीनाथ में जब मां ने दर्शन किए तो केदारनाथ में भी लोगों को खबर लग गई कि मेरी मां आ रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लोग बुजुर्ग महिलाओं से पूछ रहे थे-क्या आप मोदी की मां हैं?

इसी बीच मौसम खराब हो गया, जिससे लोग केदारघाटी से नीचे की तरफ चल पड़े। वो अपने साथ कंबल भी ले गए। वो रास्ते में बुजुर्ग महिलाओं से पूछते जा रहे थे-क्या आप नरेंद्र मोदी की मां हैं?

Image credits: Social Media
Hindi

लोगों ने मां को कंबल दिया, चाय पिलाई

ऐसे ही पूछते हुए लोग मां तक पहुंचे। उन्होंने मां को कंबल दिया, चाय पिलाई। फिर वो लोग पूरी यात्रा में मां के साथ ही रहे। केदारनाथ पहुंचने पर उन्होंने मां के रहने का इंतजाम किया।

Image credits: Social Media
Hindi

कुछ तो अच्छा कर रहे हो तुम, लोग तुम्हें पहचानते हैं

इस घटना का मां के मन पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ा। तीर्थ यात्रा से लौटकर जब मां मुझसे मिलीं तो कहा- कुछ तो अच्छा काम कर रहे हो तुम, लोग तुम्हें पहचानते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आपका बेटा PM है, इस सवाल पर ये होता है मां का जवाब

इस घटना के कई सालों बाद, जब लोग मां के पास जाकर पूछते थे कि आपका बेटा PM है, आपको गर्व होता होगा। इस पर मां का जवाब बड़ा गहरा होता था।

Image credits: Getty
Hindi

मैं तो निमित्त मात्र, बेटा तो भगवान का

मां उनसे कहती थी कि जितना आपको गर्व होता है, उतना ही मुझे भी होता है। वैसे भी मेरा कुछ नहीं है। मैं तो निमित्त मात्र हूं। वो तो भगवान का है।

Image Credits: Social Media