Hindi

PM मोदी ने बताया अपना सबसे कठिन रुटीन, जानें क्या होता था मां का जवाब

Hindi

हमेशा दूसरों की इच्छा का सम्मान करती थी मां

मोदी ने ब्लॉग में बताया कि दूसरों की इच्छा का सम्मान करने की भावना, दूसरों पर अपनी इच्छा ना थोपने की भावना, मैंने मां के अंदर बचपन से ही देखी है।

Image credits: Social Media
Hindi

मेरे फैसलों के बीच कभी दीवार नहीं बनी मां

मोदी के मुताबिक, मुझे लेकर मां इस बात का बहुत ध्यान रखती थीं कि वो मेरे और मेरे फैसलों के बीच कभी दीवार ना बनें। उनसे मुझे हमेशा प्रोत्साहन ही मिला।

Image credits: Starsunfolded
Hindi

कई बार मां को मेरे लिए अलग इंतजाम करने पड़ते थे

मेरी दिनचर्या और तरह-तरह के प्रयोगों से कई बार मां को मेरे लिए अलग से इंतजाम करने पड़ते थे। लेकिन उनके चेहरे पर कभी शिकन नहीं आई, मां ने कभी इसे बोझ नहीं माना।

Image credits: Wikipedia
Hindi

कई बार मैं हफ्तों तक अन्न त्याग देता था

मैं महीनों के लिए खाने में नमक छोड़ देता था। कई बार मैं हफ्तों-हफ्तों अन्न त्याग देता था, सिर्फ दूध ही पीया करता था। कभी तय कर लेता था अब 6 महीने तक मीठा नहीं खाऊंगा।

Image credits: Getty
Hindi

सर्दी में खुले में सोता, ठंडे पानी से नहाता था

सर्दी के दिनों में, मैं खुले में सोता था, नहाने के लिए मटके के ठंडे पानी से नहाया करता था। इस तरह मैं अपनी परीक्षा स्वयं ही ले रहा था।

Image credits: Getty
Hindi

मां कहती थी-ठीक है भाई, जैसा तुम्हारा मन करे

मां मेरे मनोभावों को समझ रही थीं। वो कोई जिद नहीं करती थीं। वो यही कहती थीं-ठीक है भाई, जैसा तुम्हारा मन करे। मां को आभास हो रहा था कि मैं कुछ अलग ही दिशा में जा रहा हूं।

Image Credits: WikiBio