भारत के हिमालय के पहाड़ी इलाके के जंगलों में गुच्छी नाम का एक जंगली मशरूम उगता है। यह मशरूम 25 से 30 हजार रुपए किलोग्राम बिकता है।
जम्मू-कश्मीर के वन विभाग के उधमपुर डिवीजन के कर्मियों ने रविवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान 307 किलोग्राम गुच्छी मशरूम जब्त किया। इसकी कीमत 90-92 लाख बताई गई है।
वन विभाग के कर्मियों ने एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली। इस दौरान 307 किलोग्राम मशरूम बरामद किया गया।
गुच्छी को दुनिया का सबसे महंगा मशरूम माना जाता है। उधमपुर के डीएफओ रुशाल गर्ग ने बताया कि गुच्छी मशरूम 25000 से 30000 रुपए किलो बिकता है।
गुच्छी जंगली मशरूम है। इसे आसानी से खेत में नहीं उगाया जा सकता। इसके लिए खास पारिस्थितिक स्थितियां, जैसे कि कुछ प्रकार की मिट्टी, नमी के स्तर और तापमान की जरूरत होती है।
गुच्छी ऊंचे पहाड़ी इलाके के घने जंगल में उगता है। इसे खोजना कठिन होता है। बहुत कम मात्रा में मिलने के चलते इसकी कीमत बहुत अधिक है।