Hindi

30 हजार रुपए किलो बिकता है यह मशरूम, जानें भारत में कहां मिलता है

भारत के हिमालय के पहाड़ी इलाके के जंगलों में गुच्छी नाम का एक जंगली मशरूम उगता है। यह मशरूम 25 से 30 हजार रुपए किलोग्राम बिकता है।

Hindi

307kg गुच्छी मशरूम जब्त

जम्मू-कश्मीर के वन विभाग के उधमपुर डिवीजन के कर्मियों ने रविवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान 307 किलोग्राम गुच्छी मशरूम जब्त किया। इसकी कीमत 90-92 लाख बताई गई है।

Image credits: Twitter
Hindi

वन विभाग ने कार से बरामद किया मशरूम

वन विभाग के कर्मियों ने एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली। इस दौरान 307 किलोग्राम मशरूम बरामद किया गया।

Image credits: Twitter
Hindi

दुनिया का सबसे महंगा मशरूम है गुच्छी

गुच्छी को दुनिया का सबसे महंगा मशरूम माना जाता है। उधमपुर के डीएफओ रुशाल गर्ग ने बताया कि गुच्छी मशरूम 25000 से 30000 रुपए किलो बिकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

गुच्छी मशरूम की नहीं होती खेती

गुच्छी जंगली मशरूम है। इसे आसानी से खेत में नहीं उगाया जा सकता। इसके लिए खास पारिस्थितिक स्थितियां, जैसे कि कुछ प्रकार की मिट्टी, नमी के स्तर और तापमान की जरूरत होती है।

Image credits: Twitter
Hindi

रेयर होने के चलते अधिक है गुच्छी की कीमत

गुच्छी ऊंचे पहाड़ी इलाके के घने जंगल में उगता है। इसे खोजना कठिन होता है। बहुत कम मात्रा में मिलने के चलते इसकी कीमत बहुत अधिक है।

Image credits: Twitter

जानें क्या है चुनाव आयुक्त नियुक्ति बिल 2023, होंगे कैसे बदलाव

जब जनता से प्रधानमंत्री नहीं, आम आदमी बनकर मिले Modi

अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्लीपर वर्जन: मार्च में होगी लांच

PM मोदी ने बताया अपना सबसे कठिन रुटीन, जानें क्या होता था मां का जवाब