Hindi

एक दो नहीं, दिल्ली CM की रेस में ये 8 नाम सबसे आगे, एक तो 'सुपरवुमन'

Hindi

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब अरविंद केजरीवाल को सत्ता छोड़नी पड़ेगी। वहीं बीजेपी की  जीत के बाद चर्चा होने लगी है कि अब भाजपा किसे दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएगी। 

Image credits: Our own
Hindi

पहला नाम: विजेंद्र गुप्ता, रोहिणी से चुनाव जीते हैं और सीनियर नेता हैं

Image credits: Getty
Hindi

दूसरा नाम: नई दिल्ली से चुनाव जीते प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे है

Image credits: Getty
Hindi

तीसरा नाम: दुष्यंत गौतम, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री हैं

Image credits: Our own
Hindi

चौथा नाम: शालीमार बाग से जीतीं रेखा गुप्ता का नाम भी सीएम रेस में है

Image credits: Our own
Hindi

पांचवा नाम: वीरेंद्र सचदेवा, जो कि दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी हैं

Image credits: Our own
Hindi

छटा नाम: आशीष सूद, जनकपुरी से चुनाव जीते सूद मोदी के पंसदीदा नेता हैं

Image credits: Our own
Hindi

7वां नाम: आप से बीजेपी में आए कैलाश गहलोत का नाम भी सीएम रेस में है

Image credits: Our own
Hindi

8वां नाम: विजय गोयल BJP के सबसे वरिष्ठ नेता हैं, वह भी CM हो सकते हैं

Image credits: Our own

इस 1 चीज की दीवानी केजरीवाल की बेटी, नहीं रह पाती दूर

2025 को लेकर बाबा वेंगा की 5 डरा देने वाली भविष्यवाणी

बेटी की इंग्लिश पढ़कर पिता ने पीटा माथा, चैट पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

क्यों भारत के प्रलय मिसाइल से डरते हैं चीन-पाकिस्तान, जानें ताकत