National

जेल जाकर भी VIP से कम नहीं अरविंद केजरीवाल, जानें ऐसा क्या खास

Image credits: Instagram

तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में 15 अप्रैल तक रहेंगे। इसके बाद कोर्ट में सुनवाई होगी, जिसमें तय होगा कि उन्हें इसी जेल में रखा जाएगा या फिर रिहा कर दिया जाएगा।

Image credits: Instagram

तिहाड़ जेल में केजरीवाल को सुविधाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केजरीवाल के लिए घर से बना खाना रोज आएगा। डायबिटीक मरीज हैं, इसलिए दवाईयां लेने और शुगर फ्री चाय दी जाएगी।

Image credits: Instagram

क्या केजरीवाल जेल में VIP कैदी

यह अभी तक नहीं मालूम कि केजरीवाल जेल में वीआईपी कैदी का है या नहीं लेकिन जेल मैनुअल के अनुसार, अगर कोई मंत्री आर्थिक अपराध मामलों में जेल में है तो उसे VIP कैदी माना जा सकता है।

Image credits: Instagram

जेल में वीआईपी कैदी का स्टेटस क्या है

जब कोई विधायक,सांसद, मंत्री या बड़ा उद्योगपति जेल जाता है और आर्थिक अपराध के मामलों में अंडरट्रायल है तो सुपीरियर या VIP बताकर जेल मैनुअल में दिए सुविधाओं को मांग करता है।

Image credits: Social Media

जेल में VIP कैदी को क्या मिलता है

सुपीरियर क्लास में VIP कैदी को टेबल-चौकी, अखबार, सोने के लिए तख्त, दरी, कॉटन की चादर, मच्छरदानी, चप्पल, कूलर, बाहर का खाना, जेल में अलग से खाना जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Image credits: Social media

केजरीवाल क्यों VIP कैदी

सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइल के आधार पर कैदी VIP के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री,राज्यमंत्री, संसद,विधायक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, न्यायिक मजिस्ट्रेट आदि होते हैं।

Image credits: Social media

जेल में VIP सेल कैसी होती है

भारत में जेलों में VIP सेल का मतलब अन्य कैदियों से वीआईपी अभियुक्तों की सुरक्षा करना और जेल के बाकी हिस्सों से अलग करना होता है। इन सेलों के रख-रखाव पर ज्यादा खर्च होता है।

Image credits: Social media

क्या जेल में बाहर से सामान मंगवा सकते हैं केजरीवाल

जेल मैनुअसल इसकी इजाजत नहीं देता है। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। जेल प्रशासन राज्य सरकारों के अधीन आता है, जेल अधिनियम की नियमावली यानी मैनुअल का पालन होता है।

Image credits: Social media

क्या जेल में काम करेंगे केजरीवाल

केजरीवाल को अभी सजा नहीं मिली है। दूसरा वो वीआईपी कैदी हैं, इसलिए उनसे मेहनत का कोई काम नहीं कराया जा सकता है, ना ही उनकी ड्यूटी जेल के किसी काम में लगाई जा सकती है।

Image credits: our own