तिरंगे का आकार कितना भी बड़ा हो लेकिन 3:2 के अनुपात में होना चाहिए। यह आयत यानी रेक्टेंगल के शेप में होना चाहिए।
तिरंगा फहराते समय ये ध्यान रखना चाहिए कि राष्ट्रीय ध्वज कभी भी उल्टा न हो। झंडे में केसरिया रंग का हिस्सा ऊपर, सफेद बीच में और हरा रंग नीचे होना चाहिए।
तिरंगा फहराने के दौरान यह ध्यान रखना चाहिए कि यह कहीं से फटा न हो। झंडा रोहण के दौरान तिरंगा न जमीन पर छूना चाहिए और न ही पानी में गिरना चाहिए।
राष्ट्रीय ध्वज क्षतिग्रस्त हो जाए तो भारतीय ध्वज संहिता के सुझाव के मुताबिक क्षतिग्रस्त झंडे को जलाकर नष्ट कर देना चाहिए. झंडा कागज का हो यह जमीन पर न फेंका गया हो.
पहले नियम था कि तिरंगा सिर्फ सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही फहराया जा सकता था, लेकिन अब तिरंगा फहराने के लिए किसी विशेष समय का कोई रिस्ट्रिक्शन नहीं है।