घटना के वक्त मौके पर मौजूद एक महिला ने बताया कि जब पत्थरबाजी हुई और वाहन फूंके गए तो जो लड़कियां गाड़ियों में थीं, उन्हें खेतों की तरफ खींचा गया। महिला डरकर वहां से भागी।
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि पत्थरबाजी के अलावा पहाड़ों से छिपकर गोलियां चलाई जा रही थी। हम तो यह सब देखकर अपने घरों में छिप गए थे। 3 घंटे तक यह सब चलता रहा।
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि पत्थर और गोलियां चलने लगी तो रैली निकालने वाली भीड़ मंदिर में घुस गई और किसी तरह से अपनी जान बचाई। 5000 लोग डर गए थे।
एफआईआर के अनुसार चार लोगों की पहचान हुई है। जिसमें लुकमान, वाजिद, साहिल, झाखर का नाम एफआईआर में दर्ज किया गया है। इन लोगों ने योजना बनाकर हमला किया था।
एफआईआर में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि हमलावरों ने पुलिस पर पेट्रोल बम से हमला किया। इसके जवाब में पुलिस ने बचाव में कुछ दूरी पर फायरिंग की लेकिन उन पर असर नहीं पड़ा।
हरियाणा की हिंसा में अब तक 2 होमगार्ड्स सहित कुल 6 लोगों की मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने जो बताया, उसे जानकर किसी की भी रुह कांप जाएगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि नूंह हिंसा के मामले में अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 90 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।