नूंह हिंसा के दौरान विश्व हिंदू परिषद की रैली पर करीब 800 लोगों की भीड़ ने अचानक हमला कर दिया। किसी को भागने तक का समय नहीं मिल पाया। भीड़ ने पत्थर बरसाए।
पुलिस की एफआईआऱ में इस बात खुलासा किया गया है कि हमला करने वाली भीड़ पाकिस्तान की नारेबाजी कर रही थी। भीड़ के पास पत्थर, लाठी-डंडे और पेट्रोल बम था।
पुलिस की एफआईआर में कहा गया है कि 800 से 900 की भीड़ पाकिस्तान जिंदाबाद और अल्ला हू अकबर के नारे लगाते हुए वीएचपी की यात्रा पर चारों तरह से टूट पड़ी थी।
पुलिस एफआईआर में लिखा है कि भीड़ के पास लाठी-डंडे, पत्थर, पेट्रोल बम सहित कई तरह के हथियार थे। भीड़ ने जान से मारने की नीयत से ही हमला किया था।
एफआईआर में इस बात कि जिक्र है कि पास के खेतों से शिव मंदिर पर पत्थरबाजी की जा रही थी। साथ ही पेट्रोल बम भी फेंके जा रहे थे। उनका निशाना लोगों के साथ मंदिर भी था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमला करने वालों ने किसी तरह से भी छिपने की कोशिश नहीं की और यात्रा के साथ ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते आगे बढ़ते रहे।
अधिकारियों का यह भी कहना है कि प्रो पाकिस्तान नारेबाजी के साथ ही अवैध हथियारों से फायरिंग की गई। पुलिस ने भी हवा में तीन राउंड फायर किए लेकिन कोई असर नहीं पड़ा।
भीड़ ने वहां गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उन्हें आग के हवाले कर दिया। एफआईआर में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, उससे साफ है कि किस तरह से यह सुनियोजित साजिश थी।
नूंह हिंसा को लेकर कई तरह के वीडियो वायरल हैं। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग गाड़ियों में छिपकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में भीड़ की पत्थरबाजी दिख रही है।