साइबर शातिरों ने इस बार स्कूली बच्चों को सॉफ्ट टारगेट बना रहे हैं। बच्चों को कॉल कर स्कूल की डीटेल ले रहे हैं। ऐसे में संदिग्ध कॉल बिल्कुल न उठाएं।
साइबर शातिर अब स्कूली बच्चों को अपना सॉफ्ट टारगेट बना रहे हैं। वे छात्रों को कॉल कर स्कूल की डीटेल्स मांग रहे हैं.
पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटर (पीआईओ) सैन्य स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कॉल कर रहे हैं। स्कूल का अधिकारी बनकर उनसे फोन पर कई डीटेल्स ले रहे हैं।
साइबर अटैक के बढ़ते खतरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्कूली बच्चों को अननोन नंबर पर बात नहीं करने की हिदायत दी गई।
सुरक्षा एजेंसियों ने 8617321715 और 9622262167 नंबर से आ रहे कॉल को तुरंत ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं।
साइबर शातिर सैन्य स्कूलों के छात्रों को कॉल कर यूनिफॉर्म का कलर, स्कूल की टाइमिंग, स्टाफ का नाम आदि डीटेल्स मांग रहे हैं।
साइबर शातिर सैन्य स्कूलों के बच्चों से उनके माता-की जानकारी मांग रहे हैं। व्हाट्सऐप पर भी मैसेज भेज रहे हैं।
पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के ऑपरेटर भारत के सैन्य स्कूलों के छात्रों को ओटीपी शेयर कर व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ रहे हैं। यह बड़ा खतरा साबित ह सकते हैं.
...जब आया पहला अविश्वास प्रस्ताव, 21 घंटे तक हुई थी दिलचस्प बहस
27 बार पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव, बस 3 बार एग्जाम में पास हुआ विपक्ष
चंद्रयान 3 के बाद ISRO एक और लॉन्च को तैयार, जानें क्या भेजा जाएगा
UPA से I.N.D.I.A क्यों बन गया विपक्ष, मोदी ने राजस्थान में बताया