Hindi

विपक्षियों ने UPA से I.N.D.I.A नाम बदला क्योंकि...पीएम मोदी ने कसा तंज

Hindi

क्यों बना UPA से I.N.D.I.A

पीएम मोदी ने राजस्थान की रैली में कहा कि विपक्षी गठबंधन ने UPA से I.N.D.I.A नाम इसलिए बदला क्योंकि वे पुरानी गलतियों को छिपाना चाहते हैं।

Image credits: twitter
Hindi

पीएम मोदी ने कसा तंज

पीएम मोदी ने राजस्थान में रैली के दौरान कहा कि इंडिया नाम रखने से यूपीए के कुकर्म नहीं छुपेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि यह विपक्ष की चाल है कि नाम बदल दो।

Image credits: twitter
Hindi

लाल डायरी पर भी पीएम का वार

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान खोली है। इस झूठ की दुकान का ताजा प्रोडक्ट लाल डायरी है।

Image credits: twitter
Hindi

लाल डायरी पर बरसे पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि लाल डायरी का नाम सुनते ही कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की बोलती बंद हो जा रही है। यही लाल डायरी इनका डिब्बा गोल करेगी।

Image credits: twitter
Hindi

युवाओं के साथ खिलवाड़

पीएम मोदी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि यह सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Image credits: twitter
Hindi

राज्य में पेपर लीक प्रोग्राम

पीएम मोदी ने कहा कि गहलोत सरकार युवाओं के लिए काम करने का दावा करती है। लेकिन सच्चाई है कि राज्य में पेपर लीक प्रोग्राम से भविष्य बिगाड़ा जा रहा है।

Image credits: twitter
Hindi

केंद्र का पैसा कहां जा रहा

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में अच्छी सड़कों, हाइवे के लिए केंद्र सरकार लगातार पैसे भेज रही है। लेकिन यह पैसा कहां जा रहा किसी को पता नहीं है।

Image credits: twitter
Hindi

9 साल में 4 लाख करोड़ रुपए

पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने टैक्स हिस्सेदारी के तौर पर राजस्थान को 9 साल में 4 लाख करोड़ रुपए दिए हैं। यह पैसा कहां खर्च हुआ राज्य को नहीं पता है।

Image credits: twitter
Hindi

पीएम मोदी ने दिया नारा

पीएम ने कहा कि आज का नारा है- भ्रष्टाचार छोड़ो इंडिया, परिवारवाद छोड़ो इंडिया, तुष्टिकरण छोड़ो इंडिया। पीएम मोदी गठबंधन को जमकर कोसा है।

Image Credits: twitter