Hindi

अंजू ने जारी किया वीडियो, बोली- पूरी प्लानिंग के साथ आई हूं

प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंची अंजू ने वीडियो जारी कर कहा कि वह पाकिस्तान में बिल्कुल सुरक्षित है। वह वैध तरीके से पाकिस्तान गई है और दो-तीन दिन में भारत वापस लौट आएगी।

Hindi

'पाकिस्तान में पूरी तरह से सुरक्षित हूं'

वीडियों में अंजू ने कहा कि वह पूरे कागजातों और वीजा के साथ आई है। इसके लिए उसने तैयारी की थी। अंजू ने कहा कि वह पूरी तरह से सुरक्षित है।

Image credits: twitter
Hindi

दो बच्चों की मां है अंजू

अंजू के परिवारवालों ने बताया कि वह जयपुर जाने की बात कहकर निकली थी लेकिन बाद में उसके पाकिस्तान जाने के बारे में पता लगा। हैरानी की बात हो ये है अंजू दो बच्चों की मां है।

Image credits: twitter
Hindi

प्यार चढ़ा परवान, अंजू पहुंची पाकिस्तान

अंजू की चार साल पहले नसरुल्लाह की नाम के युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और उसने पाकिस्तान जाने का फैसला किया। 

Image credits: twitter
Hindi

30 दिन के लिए मिला वीजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजू के पास केवल एक महीने के लिए पाकिस्तान में रहने की अनुमति है। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अंजू के घर पहुंची और पति से पूछताछ की।

Image credits: twitter

कारगिल में भारत ने कैसे जीती हारी हुई बाजी? पढ़ें युद्ध की 'विजयगाथा'

NMACC ने लॉन्च की सेकेंड विजुअल आर्ट्स एग्जीबीशन, जानें क्या है खास

कभी घाटी में 'आतंक' का पर्याय रहे यासीन मलिक की 'क्राइम' स्टोरी

कारगिल के Unsung Heroes- 'ये दिल मांगे मोर' कहकर अमर हो गए