Hindi

कारगिल में भारत ने कैसे जीती हारी हुई बाजी ? पढें युद्ध की 'विजयगाथा'

26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाया जाता है।  3 मई 1999 को कारगिल में चरवाहों ने हथियारबंद सैनिकों और आतंकियों को देखा। उन्होंने तत्तकाल भारतीय सेना को इसकी जानकारी दी।

Hindi

इस तरह हुई 'ऑपरेशन विजय' की शुरुआत

5 मई 1999 को पाकिस्तान से लड़ाई के दौरान पांच भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए। 10 मई को ‘ऑपरेशन विजय’ की शुरुआत हुई। 27 मई को पाकिस्तान ने भारत के मिग-21 विमान को मार गिराया गया

Image credits: Getty
Hindi

तत्कालीन PM अटल बिहारी वाजपेयी ने किया युद्ध का ऐलान

31 मई 1999 को अटल बिहार वाजपेयी ने युद्ध का ऐलान किया। 1 जून को अमेरिका ने पाकिस्तान को युद्ध रोकने को कहा, 9 जून को दो महत्वपूर्ण चौकियों को भारत ने कब्जा लिया।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका ने पाकिस्तान को पीछे हटने को कहा

13 जून को वाजपेयी ने कारगिल का दौरा किया। 15 जून 1999 को अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से सैनिकों को पीछे हटाने का आग्रह किया।

Image credits: Getty
Hindi

टाइगर हिल्स के पास भारत का कब्जा

20 जून 1999 को भारतीय सेना ने 11 घंटे की लड़ाई के बाद टाइगर हिल के पास स्थित प्वाइंट 5060 और प्वाइंट 5100 पर कब्जा कर लिया। 

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिकी राष्ट्रपति से मिले नवाज शरीफ

5 जुलाई 1999 को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने नवाज शरीफ से मुलाकात की और इसके बाद शरीफ ने कारगिल से पाकिस्तानी सेना को पीछे हटाने की घोषणा की। 

Image credits: Getty
Hindi

कारगिल से पाकिस्तानी सेना पीछे हटी

11 जुलाई 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों ने पीछे हटना शुरू किया। इस दौरान इंडियन आर्मी ने बटालिक की प्रमुख चोटियों पर कब्जा कर लिया।

Image credits: twitter
Hindi

'ऑपरेशन विजय' के सफल होने की घोषणा

14 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन विजय' की सफलता की घोषणा की।

Image credits: Getty
Hindi

पाकिस्तान ने टेके घुटने, समाप्त हुआ कारगिल युद्ध

26 जुलाई 1999 को आधिकारिक तौर पर सेना ने कारगिल युद्ध समाप्त होने की घोषणा की।

Image credits: twitter

NMACC ने लॉन्च की सेकेंड विजुअल आर्ट्स एग्जीबीशन, जानें क्या है खास

कभी घाटी में 'आतंक' का पर्याय रहे यासीन मलिक की 'क्राइम' स्टोरी

कारगिल के Unsung Heroes- 'ये दिल मांगे मोर' कहकर अमर हो गए

मणिपुर में 4 मई को क्या-क्या हुआ? न्यूड परेड, मर्डर और मूकदर्शक पुलिस