Hindi

कभी घाटी में 'आतंक' का पर्याय रहे यासीन मलिक की 'क्राइम' स्टोरी

यासीन मलिक की बिना अनुमति के अदालत में हुई पेशी पर हड़कंप मच गया। यासीन अलगाववादी नेता है। उस पर युवाओं को भड़काने और उन्हें हाथों में बंदूक लेने के लिए प्रेरित करने का आरोप है।

Hindi

पाकिस्तान में है यासिन का ससुराल

यासिन ने पाकिस्तान की रहने वाली मुशाल हुसैन से निकाह किया। मुशाल ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है। यासिन और मुशाल की एक बेटी है जिसका नाम रजिया सुल्तान है।

Image credits: Getty
Hindi

भारत के खिलाफ जहर उगलती है मुशाल

यासीन की तरह मुशाल भी भारत विरोधी है। वह सोशल मीडिया के जरिए भारत के खिलाफ जहर उगलती है और यासीन के आतंकवादी विचारों का समर्थन करती है।

Image credits: Getty
Hindi

बेटी ने की विदेश में पढ़ाई, यासीन बना आतंक का पर्याय

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो यासीन की बेटी रजिया ने विदेश से पढ़ाई की है। यासीन मलिक की बेटी ने भी पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

संगीन अपराधों में लिप्त है यासीन मलिक

कश्मीर में आतंक का पर्याय रहे यासीन मलिक के गुनाहों की फेहरिस्त लंबी है। उस पर कश्मीरी पंडितों का नरसंहार, 4 एयरफोर्स जवानों की हत्या,घाटी में हिंसा और टेरर फंडिंग का आरोप है।

Image credits: Getty
Hindi

महबूबा मुफ्ती की बहन के अपहरण से हुआ चर्चित

1989 में तत्कालीन गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्द सईद की बेटी रुबिया सईद काे अपहरण का मास्टरमाइंड यासीन मलिक था। CBI ने इस मामले में खुद रुबिया को गवाह बनाया था।

Image credits: Getty
Hindi

कश्मीरी पंडितों का गुनहगार

यासीन मलिक पर 1990 के दशक में आतंकवाद के बीज बोने के आरोप हैं। कश्मीरी पंडितों के साथ आम नागरिकों का नरसंहार करने और उन्हें घाटी छोड़ने पर विविश करने में भी उसका नाम शामिल रहा।

Image credits: Getty
Hindi

चार भारतीय जवानों की हत्या

1990 में मलिक ने श्रीनगर में आतंकियों के साथ मिलकर वायुसेना के चार जवानों की हत्या कर दी थी। यासीन को हत्या के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

आतंकियों से संबंध रखने का आरोप

यासीन मलिक पर पाकिस्तानी आतंकियों से संबंध रखने का आरोप है। मलिक ने अफजल गुरु को फांसी देने के विरोध में हाफिज सईद के साथ पाकिस्तान में भूख हड़ताल की थी।

Image credits: Getty
Hindi

अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा

2017 में  पत्थरबाजी और टेरर फंडिंग मामले में यासीन को आरोपी बनाया गया। पिछले साल कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। दिल्ली हाईकोर्ट से एनआईए ने यासीन के लिए फांसी की मांग की है।

Image credits: Getty

कारगिल के Unsung Heroes- 'ये दिल मांगे मोर' कहकर अमर हो गए

मणिपुर में 4 मई को क्या-क्या हुआ? न्यूड परेड, मर्डर और मूकदर्शक पुलिस

अवधी बाउंसर मारकर PM मोदी ने 26 विपक्षी पार्टियों की बता दी 'औकात'!

10 भारतीय महिला राजनेता जिनका खूबसूरती में नहीं कोई मुकाबला