Hindi

NMACC ने लॉन्च की विजुअल आर्ट प्रदर्शनी

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ने शनिवार को अपनी सेकेंड विजुअल आर्ट्स एक्जीबीशन लॉन्च की।

Hindi

ईशा अंबानी ने लॉन्च से पहले दोस्तों से की बात

विजुअल आर्ट एग्जीबिशन 'रन ऐज़ स्लो एज़ यू कैन टू इंडिया' की शुरुआत से पहले ईशा अंबानी को अपने दोस्तों और कलाकारों के साथ लॉन्च पर बातचीत करते देखा गया।

Image credits: instagram
Hindi

कैटलेन और फेरारी की शुरुआत का प्रतीक

'जितना हो सके उतना धीरे चलो' थीम पर बनी यह प्रदर्शनी भारत में 'कैटेलन' और 'फेरारी' की शुरुआत का प्रतीक है। कैटलीन और फेरारी की व्यावसायिक फोटो प्रदर्शनी में डिस्प्ले की जाएगी। 

Image credits: google
Hindi

फेमस इटैलियन क्रिएटिव स्टूडियो टॉयलेटपेपर

एनएमएसीसी के टॉयलेट पेपर क्रिएशन की ओऱ से जितना हो सके उतना धीमे दौड़े थीम पर प्रदर्शनी लॉन्च की गई।  

Image credits: instagram
Hindi

22 जुलाई से 22 अक्टूबर तक रहेगी प्रदर्शनी

एनएमएसीसी की ओर से उसके आर्ट हाउस में 22 जुलाई से से 22 अक्टूबर तक प्रदर्शनी लगाई गई है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रदर्शनी में इनके लिए एंट्री होगी फ्री

प्रदर्शनी में सात साल से कम उम्र के बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और कला के विद्यार्थियों की एंट्री फ्री रखी गई है

Image credits: instagram
Hindi

एनएमएसीसी 16 जुलाई से हुई शुरुआत

नीता मुकेश अंंबानी कल्चरल सेंटर की शुरुआत 16 जुलाई को की गई थी।

Image Credits: instagram