प्रगति मैदान स्थित ITPO कॉम्प्लेक्स में हवन पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे बनाने वाले मजदूरों को सम्मानित किया।
पीए मोदी देश का मान बढ़ा रहे श्रमजीवियों की बड़ी इज्जत करते हैं। यही वजह है कि बड़ा प्रोजेक्ट पूरा होने पर पीएम उसमें काम करने वाले मजदूरों को सम्मानित करते हैं।
पीएम मोदी एक के बाद एक कई मजदूरों के पास गए। उन्होंने मजदूरों को चादर दिया और हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम किया। पीएम को अपने करीब पाकर मजदूर भी काफी खुश थे।
ITPO कॉम्प्लेक्स तैयार करने में 2700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं दी गईं हैं। यहां अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों और सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।
IECC के एम्फीथिएटर में एक साथ 3,000 लोग बैठ सकते हैं। यहां 5,500 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगह है। यहां तक पहुंचने वाली सड़कों को सिग्नल-मुक्त रखा गया है।
ITPO 123 एकड़ में फैला है। यह देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है। इसमें एक कन्वेंशन सेंटर, प्रदर्शनी हॉल और एम्फीथिएटर सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।
ITPO तैयार करने वाले मजदूरों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्रुप फोटो खिंचवाई। उन्होंने कम वक्त में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर तैयार करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।