Hindi

CJI चंद्रचूड़ जैसा बनाओ Daily Routine, लाइफ जादू की तरह बदल जाएगी!

Hindi

CJI डीवाई चंद्रचूड़ की रिटायरमेंट

CJI डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो जाएंगे। 8 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में उनका लास्ट वर्किंग डे था। शुक्रवार शाम उनका विदाई समारोह भी रखा गया।

Image credits: Instagram
Hindi

65 साल के CJI चंद्रचूड़ की फिटनेस का राज

एक इंटरव्यू में CJI चंद्रचूड़ अपनी फिटनेस का राज नियमित होना बताया। कोर्ट की व्यस्तता और काम के दबाव के बीच खुद को वक्त जरूर देते हैं। यही कारण है कि इस उम्र में भी बिल्कुल फिट हैं

Image credits: Instagram
Hindi

DY Chandrachud की सुबह कब होती है

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की सुबह 3 से 3.30 बजे तक हो जाती है। सुबह उठने के बाद योगा-एक्सरसाइज करते हैं। फिर नहाकर पूजा करते हैं। बिना पूजा वो घर से कभी नहीं निकलते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

CJI चंद्रचूड़ को खाने में क्या पसंद है

जस्टिस चंद्रचूड़ को उर्दू शेरो-शायरी का भी शौक है। उन्हें चाय बहुत पसंद है।कोर्ट खत्म होने के बाद एक कप चाय पीते हैं। एक कार्यक्रम में बताया कि कुछ समय से वीगन डाइट फॉलो कर रहे हैं

Image credits: social media
Hindi

CJI चंद्रचूड़ को म्यूजिक से प्यार

CJI चंद्रचूड़ की म्यूजिक पसंद है। बचपन में तबला-हारमोनियम बजाना उन्होंने सीखा था। 'द वीक' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया इंडियन क्लासिकल और वेस्टर्न म्यूजिक दोनों पसंद है।

Image credits: social media
Hindi

CJI चंद्रचूड़ को कौन से गाने पसंद

डीवाई चंद्रचूड़ ने इंटरव्यू में बताया कि बॉब डिलन, डायर स्ट्रेट्स, एडेल उनके फेवरेट हैं। उनकी बेटियां उनके फोन में नए-नए गाने डाउनलोड करती हैं। कोर्ट के रास्ते संगीत सुनते जाते हैं

Image credits: social media
Hindi

डेली पढ़ते हैं किताबें

जस्टिस चंद्रचूड़ रोजाना किताबें पढ़ते हैं। उनका कहना है कि पहले डेली 30 पेज जरूर पढ़ते थे। अभी 10 पेज पढ़ते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया एक साथ कई किताबें पढ़ सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बेडरूम में किताबें ही किताबें

जस्टिस चंद्रचूड़ ने बताया, उनके बेडरूम में सिरहाने किताबें ही किताबें हैं। कई बार तो उनकी पत्नी कल्पना कहती हैं कि अगर गलती से नींद में हाथ इधर-उधर चला जाए तो किताबें ऊपर गिर जाएं।

Image credits: social media

क्या है AMU का इतिहास, SC ने क्यों पलटा फैसला, जानें 10 फैक्ट

देश के 10 हॉरर RAPE: 13 दरिंदों के बीच फंसी लड़की,1 अभी दिल्ली में हुआ

Lawrence Bishnoi को चुनौती ? Sidhu Moosewala का भाई पगड़ी पहन तैयार

धारा 370 से ज्यादा खतरनाक 371 ? इस प्रदेश में नहीं चलता SC का आदेश