Hindi

एयर डिफेंस सिस्टम

इंडियन एयरफोर्स को G20 के मेहमानों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी दी गई है। एयर डिफेंस सिस्टम आसमान से विदेशी मेहमानों की सुरक्षा करेगा।

Hindi

नेत्र संभालेगा निगहबानी की कमान

एयरफोर्स ने स्वदेशी सर्विलांस एंड मॉनिटरिंग एयरक्रॉफ्ट नेत्र को तैनात करने का फैसला किया है।

Image credits: Our own
Hindi

बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय चर्चा में आया

नेत्र, फरवरी 2019 में बालाकोट स्ट्राइक के दौरान चर्चा में आया था। इसने पाकिस्तानी F-16 फाइटर जेट्स की निगरानी की थी।

Image credits: Our own
Hindi

मिसाइलें भी सुरक्षा में तैनात

देश की राजधानी की सुरक्षा के लिए तीन दिनों तक यहां मिसाइल्स तैनात रहेंगे।

Image credits: Our own
Hindi

हेलीकॉप्टर से एनएसजी करेंगे पेट्रोलिंग

सड़कों के अलावा आसमान में भी पेट्रोलिंग होगी। एनएसजी कमांडोज, हेलीकॉप्टर्स से आसमान में पेट्रोलिंग करेंगे।

Image credits: Our own
Hindi

स्नाइपर्स और एंटी ड्रोन सिस्टम

जी20 समिट स्थल के आसपास जितनी भी ऊंची इमारतें और बड़ी बिल्डिंग्स होंगी उन पर सेना और एनएसजी के स्नाइपर्स तैनात रहेंगे।

Image credits: Our own
Hindi

AI CCTv कैमरे

विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए एआई आधारित सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। यह संदिग्ध गतिविधियों पर अलर्ट कर सकते।

Image credits: Our own

जानें क्या है सूरज का कोरोना जिसका अध्ययन करने गया आदित्य एल1

सूरज के पास पहुंचने में 125 दिनों का सफर करेगा अपना Aditya L1

G-20 Summit: ऐसा है 'THE LaLIT' जहां किन्नर-LGBT करेंगे VVIP का वेलकम

G20 Summit: 1.3 लाख जवानों की तैनाती से लेकर लिमोजिन तक ऐसी है तैयारी