G-20 Summit के दौरान दुनिया को समानता का अनूठा मैसेज देने का प्रयास होगा, यानी द ललित होटल में दिव्यांग-किन्नर और LGBT समुदाय के लोग द्वार पर खड़े होकर VVIP गेस्ट का वेलकम करेंगे
गेस्ट के लिए होटल द ललित की खास टीम तैयार की गई है, होटल में यूज होने वाले डिजिटल कार्ड के अलावा बाकी चीजें भी G-20 थीम पर डिजाइन की गई हैं
G-20 समिट का स्लोगन-वसुधैव कुटुम्बकम्(One Earth-One Family-One Future) रखा गया है, मेहमानों के स्वागत के लिए परंपरागत रंगोली आदि तैयार की जा रही है
कनाडा और जापान के डेलिगेशन और VVIP को द ललित होटल में ठहराया जाएगा, उनके लिए यहां प्रेसिडेंशियल सुइट तैयार किए गए हैं
होटल द ललित ने मेहमानों की सिक्योरिटी-प्राइवेसी के साथ लग्जरी फेसिलिटीज मुहैया कराने का इंतजाम किया है, खिड़कियों पर बुलेट प्रूफ कांच लगाए गए हैं, बाथरूम का लुक बहुत शानदार है
होटल द ललित के टॉप फ्लोर पर स्थित ओका रेस्टोरेंट में भारतीय अनाज; खासकर मोटे अनाज से कई स्वादिष्ट व्यंजन तैयार होंगे
नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित 5 स्टार होटल द ललित को कनाडा और जापान के मेहमानों के लिए दुल्हन की तैयार किया जा रहा है
द ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप भारत के लीडिंग प्राइवेट स्वामित्व वाले घरेलू होटल ब्रांडों में से एक है। यह होटल, महलों और रिसॉर्ट्स के संचालन और प्रबंधन के व्यवसाय में लगा हुआ है
वर्तमान में द ललित ब्रांड के तहत 12 लक्जरी होटल, महल और रिसॉर्ट्स और द ललित ट्रैवलर ब्रांड के तहत दो मिडमार्केट सेगमेंट होटल संचालित हैं