Hindi

G-20 Summit: ऐसा है 'THE LaLIT' जहां किन्नर-LGBT करेंगे VVIP का वेलकम

Hindi

G-20 Summit के दौरान दुनिया को 'बराबरी' का यूनिक मैसेज

G-20 Summit के दौरान दुनिया को समानता का अनूठा मैसेज देने का प्रयास होगा, यानी द ललित होटल में दिव्यांग-किन्नर और LGBT समुदाय के लोग द्वार पर खड़े होकर VVIP गेस्ट का वेलकम करेंगे

Image credits: @Viral
Hindi

होटल द ललित के डिजिटल कार्ड और बाकी चीजें भी G-20 थीम पर

गेस्ट के लिए होटल द ललित की खास टीम तैयार की गई है, होटल में यूज होने वाले डिजिटल कार्ड के अलावा बाकी चीजें भी G-20 थीम पर डिजाइन की गई हैं

Image credits: @Viral
Hindi

G-20 Summit थीम-वन अर्थ-वन फैमिली-वन फ्यूचर का मैसेज

G-20 समिट का स्लोगन-वसुधैव कुटुम्बकम्(One Earth-One Family-One Future) रखा गया है, मेहमानों के स्वागत के लिए परंपरागत रंगोली आदि तैयार की जा रही है

Image credits: @Viral
Hindi

जापान-कनाडा के VVIP के लिए प्रेसिडेंशियल सुइट रेडी

कनाडा और जापान के डेलिगेशन और VVIP को द ललित होटल में ठहराया जाएगा, उनके लिए यहां प्रेसिडेंशियल सुइट तैयार किए गए हैं

Image credits: TheLalit@FB
Hindi

खिड़कियों पर बुलेट प्रूफ कांच लगाए

होटल द ललित ने मेहमानों की सिक्योरिटी-प्राइवेसी के साथ लग्जरी फेसिलिटीज मुहैया कराने का इंतजाम किया है, खिड़कियों पर बुलेट प्रूफ कांच लगाए गए हैं, बाथरूम का लुक बहुत शानदार है

Image credits: TheLalit@FB
Hindi

भारतीय अनाज से तैयार होंगे खास पकवान

होटल द ललित के टॉप फ्लोर पर स्थित ओका रेस्टोरेंट में भारतीय अनाज; खासकर मोटे अनाज से कई स्वादिष्ट व्यंजन तैयार होंगे

Image credits: @Viral
Hindi

होटल द ललित को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा

नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित 5 स्टार होटल द ललित को कनाडा और जापान के मेहमानों के लिए दुल्हन की तैयार किया जा रहा है

Image credits: TheLalit@FB
Hindi

The Lalit Suri ग्रुप क्या है?

द ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप भारत के लीडिंग प्राइवेट स्वामित्व वाले घरेलू होटल ब्रांडों में से एक है। यह होटल, महलों और रिसॉर्ट्स के संचालन और प्रबंधन के व्यवसाय में लगा हुआ है

Image credits: TheLalit@FB
Hindi

The Lalit Suri ग्रुप के कितने होटल हैं?

वर्तमान में द ललित ब्रांड के तहत 12 लक्जरी होटल, महल और रिसॉर्ट्स और द ललित ट्रैवलर ब्रांड के तहत दो मिडमार्केट सेगमेंट होटल संचालित हैं

Image Credits: TheLalit@FB