बैंक फ्रॉड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल को गिरफ्तार किया है। 74 साल के गोयल पर बैंक से 538 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
नरेश गोयल ने 1993 में जेट एयरवेज की स्थापना की थी। 2019 में जेट एयरवेज के आर्थिक संकट में घिरने पर उन्हें चेयरमैन पद छोड़ना पड़ा था।
नरेश गोयल पहले ट्रैवल एजेंसी चलाते थे। उन्होंने जेट एयरवेज की शुरुआत दो बोइंग 737 विमानों से की थी। यह भारत की पहली प्राइवेट एयरलाइन थी।
जेट एयरलाइन जल्द ही लोगों की फेवरेट एयरलाइन बन गई थी। ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले नरेश गोयल ने अपने जेट एयरलाइन के जरिए आसामान का रंग बदल दिया था।
नरेश गोयल ने सस्ती हवाई यात्रा की शुरुआत की थी। इससे मीडिल क्लास विमान की ओर आकर्षित हुआ था। एयरलाइन का तेजी से विस्तार हुआ था।
जेट एयरवेज के बुरे दिनों की शुरुआत 2006 में सहारा एयरलाइन खरीदने के साथ हुई थी। इसके बाद 2008 की मंदी ने एयरलाइन को बड़ा नुकसान पहुंचाया।