Hindi

ये हैं नरेश गोयल, ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले ने बदला था आकाश का रंग

बैंक फ्रॉड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल को गिरफ्तार किया है। 74 साल के गोयल पर बैंक से 538 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

Hindi

1993 में हुई थी जेट एयरवेज की स्थापना

नरेश गोयल ने 1993 में जेट एयरवेज की स्थापना की थी। 2019 में जेट एयरवेज के आर्थिक संकट में घिरने पर उन्हें चेयरमैन पद छोड़ना पड़ा था।

Image credits: Twitter
Hindi

ट्रैवल एजेंसी चलाते थे नरेश गोयल

नरेश गोयल पहले ट्रैवल एजेंसी चलाते थे। उन्होंने जेट एयरवेज की शुरुआत दो बोइंग 737 विमानों से की थी। यह भारत की पहली प्राइवेट एयरलाइन थी।

Image credits: Twitter
Hindi

लोगों की फेवरेट एयरलाइन थी जेट

जेट एयरलाइन जल्द ही लोगों की फेवरेट एयरलाइन बन गई थी। ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले नरेश गोयल ने अपने जेट एयरलाइन के जरिए आसामान का रंग बदल दिया था।

Image credits: Twitter
Hindi

नरेश गोयल ने शुरू की थी सस्ती हवाई यात्रा

नरेश गोयल ने सस्ती हवाई यात्रा की शुरुआत की थी। इससे मीडिल क्लास विमान की ओर आकर्षित हुआ था। एयरलाइन का तेजी से विस्तार हुआ था।

Image credits: Twitter
Hindi

सहारा एयरलाइन खरीदने के साथ शुरू हुए थे बुरे दिन

जेट एयरवेज के बुरे दिनों की शुरुआत 2006 में सहारा एयरलाइन खरीदने के साथ हुई थी। इसके बाद 2008 की मंदी ने एयरलाइन को बड़ा नुकसान पहुंचाया।

Image credits: Twitter

यह है ISRO का सबसे भरोसेमंद रॉकेट, Aditya L1 को पहुंचाएगा अंतरिक्ष

उज्जवला योजना की देश ही नहीं दुनिया में भी मिली सराहना

Aditya L-1 की वह बातें जो आप नहीं जानते हैं

PM Modi को कितने इंटरनेशनल अवार्ड मिले, किन देशों ने कब किया सम्मानित