National

डब्ल्यूएचओ ने की सराहना

डब्ल्यूएचओ ने भी उज्जवला योजना को सराहा। धुएं से पूरी दुनिया में सालाना 3.2 मिलियन लोगों की मौत होती।

Image credits: Getty

धुआं और प्रदूषण बच्चों को बना रहा निशाना

धुएं और वायु प्रदूषण से मरने वालों में सबसे अधिक 237000 से अधिक बच्चे शामिल हैं जिनकी उम्र पांच साल से कम है।

Image credits: Twitter

भारत में 1950 में एलपीजी आया

भारत में पहली बार 1950 में एलपीजी रसोई गैस आया। करीब 60 सालों में देश के 14.5 करोड़ घरों में गैस कनेक्शन पहुंचा।

Image credits: social media

मोदी सरकार ने 44 प्रतिशत घरों में पहुंचाया गैस

भारत सरकार के एक आंकड़ें के अनुसार, 2014 के बाद 44 प्रतिशत घरों में एलपीजी कनेक्शन पहुंचा। इससे खाना बनाने के पारंपरिक तरीकों-लकड़ी, कोयला, केरोसिन आदि से निजात मिला।

Image credits: Facebook

75 लाख और उज्जवला कनेक्शन देने का ऐलान

सरकार ने 75 लाख अतिरिक्त उज्जवला योजना कनेक्शन बांटने का ऐलान किया है। इसके बाद लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ पहुंच जाएगी।

Image credits: Getty

200 रुपये अब मिलेगी अतिरिक्त सब्सिडी

उज्जवला योजना के लाभार्थियों को अब सिलेंडर पर 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी। यानी उनको 700 रुपये के आसपास एलपीजी मिलेगी।

Image credits: Getty

एक कनेक्शन के लिए 3600 रुपये कंपनियों को देती है सरकार

उज्जवला योजना के एक लाभार्थी को कनेक्शन पर 3600 रुपये सरकार देती है।

Image credits: social media

3600 में क्या क्या मिलता?

1600 रुपये में सिलेंडर की सिक्योरिटी डिपॉजिट, पाइप, बुकलेट और रेगुलेटर। 2000 रुपये में चूल्हा और पहली रिफिल।

Image credits: Twitter

200 रुपये हर रिफिल पर सब्सिडी

दुबारा जब उज्जवला कनेक्शन वाला गैस भरवाने जाता तो 200 रुपये सब्सिडी मिलती। 

Image credits: Twitter