Hindi

झूठ बोलकर सेक्स-गलत कमेंट अब सीरियस क्राइम, जानें क्या-क्या कानून बदला

Hindi

अंग्रेजों के तीन कानून बदले

इंडियन क्रिमिनल लॉ में बड़े बदलाव करने वाले 3 विधेयक लोकसभा में पेश हुए हैं। इन तीन नए विधेयकों के जरिए आईपीसी (1857), सीआरपीसी (1858), इंडियन एविडेंस एक्ट (1872) को खत्म किया।

Image credits: Getty
Hindi

तीन नए कानून आएंगे

अब भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय संहिता बिल होगा। भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा बिल, भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह भारतीय साक्ष्य बिल होगा।

Image credits: Getty
Hindi

मॉब लिंचिंग पर मौत की सजा

कानून के अनुसार जब 5 या अधिक व्यक्तियों का समूह एक साथ मिलकर नस्ल, जाति या समुदाय, लिंग, जन्म स्थान, भाषा आधार पर किसी की हत्या करता है, तो ऐसे सदस्य को मौत की सजा दी जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे चलेगा मुकदमा

इन अपराधों के लिए तलाशी और चालान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। ई-एफआईआर कहीं से भी दर्ज कराई जा सकती है। जो लोग फरार हैं उन पर उनकी अनुपस्थिति में मुकदमा चलाया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

90 दिनों में अपडेट

एफआईआर पर 90 दिनों में अपडेट अनिवार्य होगा। जीरो एफआईआर को कानून में संहिताबद्ध किया जाएगा। सिविल में मुकदमा चलाने के लिए टाइम बाउंड मंजूरी दी जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

चेन स्नैचिंग अब अपराध

अभी तक शहरों में महिलाओं से होने वाली चैन स्नैचिंग को लेकर कोई कानून नहीं था। यही वजह थी कि यह धड़ल्ले से होता था। अब नए कानून में चेन स्नैचिंग के लिए प्रावधान बना है।

Image credits: twitter
Hindi

झूठ बोलकर सेक्स अपराध

किसी को झूठ बोलकर, बरगलाकर या किसी नौकरी आदि का लालच, झांसा देकर यौन संबंध बनाना अब गंभीर अपराध की श्रेणी में आएगा। ऐसा करने वालों को आजीवन कारावास भी मिलेगा।

Image credits: twitter
Hindi

सोचकर करें कमेंट

अब देश के खिलाफ, सरकार या प्रशासन की योजनाओं के खिलाफ जान बूझकर गलत कमेंट करने वाले भी अपराध की श्रेणी में गिने जाएंगे। इसके लिए प्रावधान किया गया है।

Image Credits: twitter