लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में पीएम मोदी ने 2 घंटे 12 मिनट तक बिना रुके, बिना थके भाषण दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा की।
पीएम मोदी अपने 132 मिनट के भाषण में करीब 50 बार कांग्रेस पार्टी का नाम लेकर निशाना साधा। उन्होंने पूरी स्पीच के दौरान केवल एक बार सोनिया गांधी का नाम लिया।
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान एक बार भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम नहीं लिया। लेकिन उनके मोहब्बत की दुकान का पोस्टमार्टम जरूर कर दिया। पीएम ने बिना नाम लिए निशाना साधा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार की शाम को 4.58 बजे लोकसभा में दाखिल हुए। उस वक्त असम के सांसद आर राय अपना भाषण दे रहे थे। सभी सांसदों ने खड़े होकर पीएम का स्वागत किया।
पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर को धन्यवाद देने के बाद कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी से अपने भाषण की शुरूआत की और कहा कि कांग्रेस ने उन्हें हाशिए पर पहुंचा दिया है।
पीएम मोदी ने अपनी स्पीच के दौरान बार-बार यह बात कही कि कांग्रेस और विपक्ष को देश की 140 करोड़ जनता पर विश्वास नहीं है। विपक्ष को भारत के लोगों पर विश्वास नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह सीक्रेट वरदान मिला है कि वे जिस चीज की बुराई करेंगे, उसका भला हो जाएगा। उन्होंने कई उदाहरण देकर अपनी बात सिद्ध भी की।
पीएम मोदी ने 1 घंटा 32 मिनट के बाद मणिपुर पर बोलना शुरू किया। उस दौरान कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल सदन से वॉक आउट कर चुके थे। पीएम ने मणिपुर के लोगों से शांति की अपील की।
पीएम मोदी ने करीब आधे घंटे तक नार्थ-ईस्ट पर बात की और कहा कि 9 साल में 50 बार दौरा कर चुके हैं। नार्थ-ईस्ट उनके हृदय का टुकड़ा है और शांति का सूरज जल्द निकलेगा।