Hindi

जानें क्यों खास है Heron ड्रोन, जंग के वक्त कैसे बन सकता है गेम चेंजर

इंडियन एयर फोर्स ने इजरायली कंपनी IAI (Israel Aerospace Industries) से खरीदे गए ड्रोन Heron MK II को उत्तरी क्षेत्र में एक फॉरवर्ड एयर बेस पर तैनात किया है।

Hindi

45 घंटे तक लगातार उड़ सकता है हेरॉन

यह ड्रोन लगातार 45 घंटे तक उड़ान भर सकता है। इसके एक उड़ान में ही चीन और पाकिस्तान दोनों से लगी सीमा की निगरानी हो सकती है।

Image credits: Israel Aerospace Industries
Hindi

Heron MK II से किया जा सकता है हमला

Heron MK II निगरानी रखने के साथ ही हवाई हमला भी कर सकता है। इसके लिए इसे मिसाइलों और बमों से लैस किया गया है।

Image credits: Israel Aerospace Industries
Hindi

लड़ाकू विमान की मदद कर सकता है हेरॉन

हेरॉन दूर से ही टारगेट पर लेजर बीम डालता है, जिससे लड़ाकू विमान उसपर हमला कर सकें। ये खूबियां इस ड्रोन को जंग के वक्त गेम चेंजर बनाती हैं।

Image credits: Israel Aerospace Industries
Hindi

सैटेलाइट से कम्यूनिकेट करता है ड्रोन

Heron MK II ड्रोन को सैटेलाइट द्वारा सिग्नल भेजकर कंट्रोल किया जाता है। इसके चलते इसे देश में कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकता है।

Image credits: Israel Aerospace Industries
Hindi

277 km/h है अधीकतम रफ्तार

इस ड्रोन की अधीकतम रफ्तार 277 km/h है। यह 35000 फीट की ऊंचाई तक पहुंच सकता है। यह ड्रोन अपने साथ 490 kg तक के मिसाइल या बम ले जा सकता है।

Image credits: Israel Aerospace Industries
Hindi

1000 किलोमीटर से अधिक है रेंज

हेरॉन ड्रोन की लंबाई 8.5 मीटर और पंखों का फैलाव 16.6 मीटर है। इसका रेंज 1000 किलोमीटर से अधिक है।

Image credits: Israel Aerospace Industries

क्या है हरामी नाला, क्यों इतनी खतरनाक जगह पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

झूठ बोलकर सेक्स-गलत कमेंट अब सीरियस क्राइम, जानें क्या-क्या कानून बदला

132 मिनट की स्पीच-50 बार कांग्रेस पर तंज, पीएम मोदी के भाषण की खासियत

फ्लाइंग किस से आंख मारने-गले लगाने तक, जानें राहुल गांधी के कारनामें