तेलंगाना के हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट हैदराबाद में एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के बीच चुनावी जंग है।
असदुद्दीन ओवैसी को उनके ही गढ़ में चुनौती दे रहीं माधवी लता कोई साधारण महिला नहीं हैं। वह संपत्ति के मामले में ओवैसी से काफी अमीर हैं।
चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र के अनुसार माधवी की तुलना में असदुद्दीन की संपत्ति बहुत कम है। असदुद्दीन ने दावा किया कि उनके परिवार के पास 23.87 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
नामांकन के समय जमा शपथ पत्र के अनुसार असदुद्दीन ओवैसी के पास 2.96 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। उनकी पत्नी के नाम पर उनके पास 15.71 लाख रुपये की संपत्ति है।
ओवैसी की पत्नी के पास 4.90 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। ओवैसी के पास 16.01 करोड़ की अचल संपत्ति है। असदुद्दीन ओवैसी के पास कार नहीं है। ओवैसी पर सात करोड़ रुपए का कर्ज है।
असदुद्दीन ओवैसी के पास एक एनपी बोर 22 पिस्टल और एक अन्य एनपी बोर 30-60 राइफल है।
बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता हैदराबाद के प्रमुख अस्पतालों में से एक 'विरिंची' की मालकिन हैं। उनके नाम पर 6.32 करोड़ और उनके पति के नाम पर 49.59 करोड़ की अचल संपत्ति है।
माधवीलता के परिवार की चल संपत्ति का मूल्य 165.46 करोड़ रुपए है। उनके पास 55.92 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। उनपर 27.03 करोड़ रुपए कर्ज है।
माधवी लता के पास विरिंची लिमिटेड और वीनो बायोटेक में 9.2 करोड़ रुपए से अधिक के शेयर हैं। उनके पति कोम्पेला विश्वनाथ के पास 56.19 करोड़ रुपए के शेयर हैं।
गहनों की बात करें तो माधवी के पास 3.78 करोड़ रुपए से अधिक के सोने के गहने हैं। ओवैसी के पास कोई गहना नहीं है। वहीं, उनकी पत्नी के पास 14.41 लाख के गहने हैं।