चीन या पाकिस्तान किसी भी दुश्मन ने आंख दिखाने की कोशिश की तो उसे प्रचंड का सामना करना पड़ेगा। IAF ने अपने बेड़े में अटैक हेलीकॉप्टर प्रचंड की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है।
भारतीय वायुसेना 156 और प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदने जा रही है। इन हेलीकॉप्टरों को चीन और पाकिस्तान से लगी सीमा पर तैनात किया जाएगा।
प्रचंड स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर है। इसे भारत सरकार की कंपनी HAL ने तैयार किया है। इसका इस्तेमाल सेना और वायुसेना द्वारा किया जा रहा है।
जिन 156 प्रचंड हेलीकॉप्टरों की खरीद की जाएगी उनमें से 66 भारतीय वायु सेना और 90 इंडियन आर्मी को मिलेंगी। वायुसेना और आर्मी द्वारा इन्हें सीमा पर तैनात किया जाएगा।
प्रचंड को भारत की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह दुनिया का एकमात्र अटैस हेलीकॉप्टर है जो 5000 मीटर ऊंचे इलाके में लैंड और टेकऑफ कर सकता है।
प्रचंड हवा में उड़ते टैंक की तरह है। यह कई तरह के हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाले मिसाइलों से लैस है।