Hindi

चीन हो या पाकिस्तान, आंख दिखाई तो करना होगा प्रचंड का सामना

चीन या पाकिस्तान किसी भी दुश्मन ने आंख दिखाने की कोशिश की तो उसे प्रचंड का सामना करना पड़ेगा। IAF ने अपने बेड़े में अटैक हेलीकॉप्टर प्रचंड की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है।

Hindi

156 प्रचंड हेलीकॉप्टर की होगी खरीद

भारतीय वायुसेना 156 और प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदने जा रही है। इन हेलीकॉप्टरों को चीन और पाकिस्तान से लगी सीमा पर तैनात किया जाएगा।

Image credits: Twitter
Hindi

HAL ने किया है प्रचंड को तैयार

प्रचंड स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर है। इसे भारत सरकार की कंपनी HAL ने तैयार किया है। इसका इस्तेमाल सेना और वायुसेना द्वारा किया जा रहा है।

Image credits: Twitter
Hindi

आर्मी को मिलेंगे 90 प्रचंड

जिन 156 प्रचंड हेलीकॉप्टरों की खरीद की जाएगी उनमें से 66 भारतीय वायु सेना और 90 इंडियन आर्मी को मिलेंगी। वायुसेना और आर्मी द्वारा इन्हें सीमा पर तैनात किया जाएगा।

Image credits: Twitter
Hindi

ऊंचे पहाड़ी इलाके के लिए बना है प्रचंड

प्रचंड को भारत की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह दुनिया का एकमात्र अटैस हेलीकॉप्टर है जो 5000 मीटर ऊंचे इलाके में लैंड और टेकऑफ कर सकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

कई तरह के मिसाइलों के लैस है प्रचंड

प्रचंड हवा में उड़ते टैंक की तरह है। यह कई तरह के हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाले मिसाइलों से लैस है।

Image credits: Twitter

हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन के टॉप कोट्स

NIA का बड़ा खुलासा: भारत के विभाजन की साजिश रच रहा पन्नू !

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे राहुल गांधी के 10 अवतार, यहां देंखे

329 बेगुनाहों की जान ले चुके खालिस्तानी, हवा में ही उड़ाया था विमान