राहुल गांधी 21 सितंबर को आनंद विहार स्टेशन पहुंचे और कुलियों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। इस दौरान राहुल कुली की शर्ट पहनकर सिर पर सूटकेस उठाकर चलकर भी देखा।
27 जून को राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग की साइकिल मार्केट पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत की। इस दौरान बाइक मैकेनिक्स से भी मिले।
राहुल गांधी को ट्रक में सफर करते दो बार देखा जा चुका है। अभी हाल ही में 22 मई को राहुल पंजाब से अंबाला तक ट्रक में ही सफर कर आए थे।
टमाटर खरीदने आए गरीब सब्जी विक्रेता का भावुक वीडियो वायरल होने पर राहुल गांधी से उसे परिवार सहित अपने घर पर खाने पर बुलाया। राहुल ने ये पिक्स भी सोशल मीडिया पर डालीं।
सब्जी विक्रेता का वीडियो सामने आने पर राहुल गांधी सब्जी मंडी भी पहुंचे थे और बढ़ते सब्जी के दाम पर चर्चा की थी।
हरियाणा के सोनीपत के मदीना गांव में राहुल गांधी किसानी करते नजर आए। खेतों से फसल काटते राहुल गांधी की तस्वीर काफी वायरल हुई।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी 7 मई को बेंगलुरु पहुंचे थे। यहां वह एक डिलेवरी ब्वाय के साथ स्कूटी की सवारी करते नजर आए थे।
राहुल गांधी बीते 8 जुलाई को दिल्ली की बंगाली मार्केट और चांदनी चौक गए थे। बंगाली मार्केट में राहुल ने गोलगप्पे का स्वाद भी लिया।
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोटा लालसोत हाईवे पर राहुल बैलगाड़ी हांकते दिखे थे। 11 दिसंबर को इस यात्रा के दौरान राहुल ने करीब 10 मिनट बैलगाड़ी चलाई थी।