Hindi

329 बेगुनाहों की जान ले चुके खालिस्तानी, हवा में ही उड़ाया था विमान

Hindi

कनाडा के लिए भी खतरनाक है खालिस्तानियों का समर्थन

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो जिस तरह खालिस्तानी आतंकियों का समर्थन कर रहे हैं, वो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि कनाडा के लिए भी खतरनाक हो सकता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

329 बेगुनाह लोगों की जान ले चुके खालिस्तानी आतंकी

दरअसल, खालिस्तानी आतंकी 38 साल पहले एक ऐसी घटना को अंजाम दे चुके हैं, जिसमें 329 बेगुनाह लोग मारे गए थे। इसमें 268 यात्री कनाड़ा मूल के थे।

Image credits: The Canadian Bazaar
Hindi

38 साल पहले कनिष्क विमान को बम से उड़ाया

23 जून, 1985 को एयर इंडिया की फ्लाइट-182 (कनिष्क) टोरंटो से मॉन्ट्रियल के लिए उड़ान भरती है। इसके बाद यहां से ये विमान लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

इस विमान में 22 क्रू मेंबर समेत 329 यात्री सवार थे

इस विमान में 307 यात्री और 22 क्रू मेंबर्स समेत कुल 329 लोग थे। विमान जब लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से 45 मिनट की दूरी पर था, तभी अचानक रडार से गायब हो गया।

Image credits: The Canadian Bazaar
Hindi

अटलांटिक महासागर में मिला था विमान का मलबा

कुछ देर बाद ब्रिटेन के एक कार्गो विमान का पायलट ATC को मैसेज भेजता है कि उसे एयर इंडिया की फ्लाइट-182 का मलबा अटलांटिक महासागर में दिखा है।

Image credits: The Canadian Bazaar
Hindi

समुद्र के उपर ही विमान में हुआ था जोरदार धमाका

बाद में जांच के दौरान पता चला कि जब विमान आयरलैंड के समुद्री तट के उपर 31 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, तभी उसमें जोरदार धमाका हुआ। इसमें सभी 329 लोगों की मौत हो गई थी।

Image credits: rediff.com
Hindi

खालिस्तानी आतंकी ने विमान में रखा था बम

खालिस्तानी आतंकी मंजीत सिंह ने एयर इंडिया की फ्लाइट-182 यानी कनिष्क विमान में एक सूटकेस रखा था। विमान कर्मियों ने सामान शिफ्ट करते समय चेक नहीं किया कि ये किस यात्री का है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

बब्बर खालसा का नेता तलविंदर सिंह था मास्टरमाइंड

एयर इंडिया की विमान संख्या 182 में हुए बम धमाके का मास्टरमाइंड बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नेता तलविंदर सिंह परमार था।

Image credits: Wikipedia
Hindi

एयर इंडिया के एक और विमान को उड़ाना चाहते थे खालिस्तानी

बता दें कि खालिस्तानी आतंकी कनिष्क विमान के साथ ही टोक्यो होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट को भी उड़ाने का प्लान बना चुके थे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

टोक्यो एयरपोर्ट पर ही फट गया था बम

इसके लिए कनाडा से रवाना होने वाले विमान में बेहद चतुराई से सामान में बम रखकर उसे चेक इन कराया गया। हालांकि, टोक्यो में सामान शिफ्ट करते समय बम एयरपोर्ट पर ही फट गया।

Image credits: Getty
Hindi

टोक्यो एयरपोर्ट पर हुए धमाके में मारे गए थे 2 कर्मचारी

इस धमाके में सामान उठाने वाले दो कर्मचारियों की एयरपोर्ट पर ही मौत हो गई थी। हालांकि, इसके बाद खालिस्तानी आतंकियों की एयर इंडिया के दूसरे विमान को उड़ाने की साजिश नाकाम हो गई।

Image Credits: Wikipedia