Hindi

आतंकी हमले में मारे गए जवानों के बच्चों को क्या सुविधाएं मिलती हैं?

Hindi

जम्मू-कश्मीर में डोडा में आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के डेसा में आतंकी अटैक में सेना के कैप्टन समेत चार जवान की मौत हो गई। एक पुलिसकर्मी की भी जान चली गई है। घटना सोमवार रात 9 बजे के आसपास हुई।

Image credits: Pexels
Hindi

जवानों के परिजन को क्या सुविधाएं मिलती हैं

देश की रक्षा करते हुए जो सैनिक अपनी जान गंवाते हैं, उनके परिजनों को सरकार की तरफ से कई सुविधाएं दी जाती हैं। इनमें बच्चों की पढ़ाई से लेकर आर्थिक मदद तक शामिल है।

Image credits: Pexels
Hindi

25 लाख आर्थिक मदद

जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों को आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस के 25 लाख रुपए सरकार देती है। आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन, सैनिक कल्याण बोर्ड जैसे संगठन भी मदद करते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

पत्नी को पेंशन

सेना के जवान की मौत के बाद पत्नी को हर महीने पेंशन दी जाती है। केंद्र सरकार 10 लाख रुपए और जवान जिस राज्य से होता है, वहां की सरकार भी परिवार की आर्थिक मदद करती है।

Image credits: Twitter
Hindi

जवान की पत्नी को पेट्रोल पंप जैसी सुविधाएं

PIB पर दी गई जानकारी के अनुसार, शहीद जवान की विधवाओं को पेट्रोल पंप आवंटन जैसी सुविधाएं भी सरकार की ओर से मिलती है। उन्हें रेल पास और कंसेशन कार्ड मिलता है।

Image credits: Pexels
Hindi

बच्चों की पढ़ाई का खर्च

रक्षा मंत्रालय ने PIB को दी जानकारी में बताया, जान गंवाने वाले सैनिकों के बच्चों की पढ़ाई-इलाज के खर्च में छूट दी जाती है।मौत या मिसिंग जवानों के बच्चों को ट्यूशन फीस सरकार देती है

Image credits: X-ADG PI - INDIAN ARMY
Hindi

जवान के बच्चों को रेलवे पास, हॉस्टल फीस

देश की रक्षा करते हुए जिन जवानों की मौत होती है, उनके बच्चों के स्कूल बस का खर्च, रेलवे पास, बोर्डिंग स्कूल, हॉस्टल फीस, सालाना 2,000 रुपए कॉपी-किताब का खर्च सरकार उठाती है।

Image credits: X-ADG PI - INDIAN ARMY
Hindi

जवान के बच्चों के यूनिफॉर्म और इलाज का खर्च

देश के लिए जान देने वाले जवान के बच्चों को 2000 रुपए तक यूनिफॉर्म खर्च, 700 रुपए ड्रेस, ECHS में फ्री इलाज। MBBS में 42 और बीडीएस कोर्स में 3 सीटें उनके बच्चों के लिए आरक्षित।

Image credits: X-ADG PI - INDIAN ARMY

दुनिया के 10 सबसे खतरनाक सांप, काट ले तो मिनटों में चली जाती है जान

फॉलोअर्स के मामले में 2nd हैं PM मोदी, वर्ल्ड के टॉप 10 में 5 भारतीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के X वाल से रूस यात्रा की 8 दमदार तस्वीरें

हाथरस : आंखों की रोशनी लौटी, भैंस देने लगी दूध, बाबा के पास 'जादुई नल'