प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के X वाल से रूस यात्रा की 8 दमदार तस्वीरें
National Jul 09 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:X-Narendra Modi
Hindi
पीएम नरेंद्र मोदी ने शेयर की रूस यात्रा की तस्वीरें
पीएम नरेंद्र मोदी रूस की यात्रा पर हैं। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की है। पीएम ने रूस यात्रा की खास तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं।
Image credits: X-Narendra Modi
Hindi
पुतिन के साथ एटम पैवेलियन गए मोदी
पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन के साथ एटम पैवेलियन गए। उन्होंने बताया कि ऊर्जा भारत-रूस सहयोग का महत्वपूर्ण स्तंभ है। हम इस क्षेत्र में संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं।
Image credits: X-Narendra Modi
Hindi
नरेंद्र मोदी ने देखी 'एटॉमिक सिम्फनी'
नरेंद्र मोदी ने एटम पैवेलियन में 'एटॉमिक सिम्फनी' देखी। यह VVER-1000 रिएक्टर का एक स्थायी वर्किंग मॉडल है। यह रिएक्टर भारत में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में लगा है।
Image credits: X-Narendra Modi
Hindi
अज्ञात सैनिक की समाधि पर पीएम ने अर्पित की पुष्पांजलि
नरेंद्र मोदी ने मास्को में अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। अज्ञात सैनिक की समाधि क्रेमलिन की दीवार पर स्थित है।
Image credits: X-Narendra Modi
Hindi
द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि है यह समाधि
अज्ञात सैनिक की समाधि द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए सोवियत सैनिकों को श्रद्धांजलि है।
Image credits: X-Narendra Modi
Hindi
नरेंद्र मोदी का स्मारक पर जाना रूस की यात्रा का हिस्सा था
प्रधानमंत्री का स्मारक पर जाना रूस की उनकी आधिकारिक यात्रा का हिस्सा था। इस कार्यक्रम में कई लोग उपस्थित थे।
Image credits: X-Narendra Modi
Hindi
रूस में महत्वपूर्ण स्थल है अज्ञात सैनिक की समाधि
अज्ञात सैनिक की समाधि रूस में एक महत्वपूर्ण स्थल है। स्मारक में एक अखंड ज्योति है जो लगातार जलती रहती है।