Hindi

देशभर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां

पूरे देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी और आरएसएस के आह्वान पर देशभर के मंदिरों में 16 जनवरी से रामचरित मानस और भजन-कीर्तन की तैयारियां हो रही हैं।

Hindi

हाथ में बाल्टी और पोछा लेकर किया श्रमदान

मोदी नासिक के कालाराम मंदिर में बाल्टी और पोछा के साथ दिखे। उन्होंने पोछा लगाकर सफाई का संदेश दिया।

Image credits: Our own
Hindi

प्राण प्रतिष्ठा तक देश के मंदिरों की हो साफ सफाई

पीएम मोदी ने शुक्रवार को मंदिर परिसर में साफ सफाई की। कहा कि 22 जनवरी तक देश के मंदिरों की सफाई का अभियान चलाया जाए।

Image credits: Our own
Hindi

देश के तीर्थ स्थानों की सफाई

पीएम मोदी ने कहा कि 22 जनवरी तक हम मिलकर देश के तीर्थ स्थानों की साफ-सफाई का अभियान चलाएं।

Image credits: Our own
Hindi

पंचवटी का विशेष महत्व

रामायण से जुड़े स्थानों में पंचवटी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण पंचवट क्षेत्र के दंडकारण्य वन में कुछ वर्ष रहे।

Image credits: Our own
Hindi

पंचवटी का मतलब

पंचवटी का मतलब है कि पांच बरगद के पेड़ों वाली भूमि। भगवान राम ने यहां अपनी कुटिया बनाई थी। बरगद के पेड़ों की वजह से यह शुभ रहा।

Image credits: Our own
Hindi

कालाराम मंदिर

कालाराम मंदिर महाराष्ट्र के नासिक शहर के पंचवटी में है। यहां काफी दिनों तक भगवान श्रीराम ने वनवास का काटा था।

Image credits: Our own
Hindi

सरदार रंगारू ओढेकर के सपने में आए भगवान

सरदार रंगारू ओढेकर के सपने में भगवान आए थे। काले रंग की मूर्ति गोदावरी में तैरती दिखी। सपना टूटा तो सच साबित हुआ।

Image credits: Our own
Hindi

नदी किनारे मिली प्रतिमा

ओढेकर जब नदी किनारे गए तो वहां प्रतिमा थी। वह उसे लेकर देवालय में उसे स्थापित कराया।

Image credits: Our own
Hindi

लकड़ी से बना था मंदिर

1782 में ओढेकर ने लकड़ी का यह मंदिर बनवाया। करीब 12 साल में यह पूरा बनकर तैयार हुआ था।

Image credits: Our own

राम लला की सात दिनी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने कब क्या होगा

2024 के लिए भाजपा ने कसी कमर, टिकट वितरण के लिए क्राइटेरिया तय

जानें क्या है रिक्टर स्केल जिससे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता

CEO ने पूरी प्लानिंग से ली बेटे की जान, मरने से पहले छटपटा न सका मासूम